ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
Betul Ki Taja Khabar/मुलताई। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा नगर के समस्त वार्डों में मतदाता सूची से नाम न काटे जाने की मांग को लेकर अनुविभागीय अधिकारी मुलताई को ज्ञापन सौंपा गया। यह ज्ञापन नगर के वार्डों में निवासरत नागरिकों के मताधिकार की रक्षा को लेकर दिया गया। ज्ञापन में कांग्रेस कमेटी ने उल्लेख किया कि नगर के कई नागरिक वर्तमान में एक वार्ड से दूसरे वार्ड में निवास कर रहे हैं। कुछ लोग किराये के मकानों में रह रहे हैं, जबकि कुछ अपने पुराने वार्ड छोड़कर अन्य वार्डों में बस गए हैं। इस स्थिति में मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान उनके नाम हटाए जाने की आशंका बनी हुई है।
कांग्रेस कमेटी ने प्रशासन से आग्रह किया कि ऐसे सभी मतदाताओं के नाम यथावत मतदाता सूची में बनाए रखे जाएं, ताकि कोई भी पात्र नागरिक अपने संवैधानिक मताधिकार से वंचित न हो। साथ ही यह भी मांग की गई कि मतदाता सूची में संशोधन की प्रक्रिया पारदर्शी और नियमों के अनुसार की जाए। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने विश्वास जताया कि प्रशासन नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कदम उठाएगा। इस अवसर पर अरूण यादव, शिवकुमार माहोरे, किशोर सिंह परिहार, लोकेश यादव,आशीष सोनी सहित कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Read Also: ग्रामोदय से अभ्युदय अभियान अंतर्गत सेक्टर स्तरीय ग्रामोत्सव व रक्तदान शिविर का आयोजन

