जल प्रवाह क्षेत्र का जारी है सीमांकन, निकल रहा स्थाई अतिक्रमण

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

अतिक्रमण हटाने को लेकर नगरवासियों ने कहा संशय

Betul Ki Taja Khabar/मुलताई। नगर से लेकर सीमा तक प्रशासन के द्वारा ताप्ती जल प्रवाह क्षेत्र का सीमांकन किया जा रहा है जिसमें अतिक्रमण निकल रहा है। सीमांकन के बाद चिन्हित अतिक्रमण सख्ती से हटाया जाएगा। राजस्व निरीक्षक रवि पदाम ने बताया कि राजस्व दल गठित कर जल प्रवाह क्षेत्र का सीमांकन किया जा रहा है। उन्होने बताया कि मासोद रोड पर सूरज स्मृति सभागृह के पीछे से मुलताई सीमा तक सीमांकन किया जा रहा है। राजस्व अमले के द्वारा क्षितिज सोनी के खेत के पास से मोक्षधाम तक दोनों किनारे नापे गए। उन्होने कहा कि आगे की नपाई मोक्षधाम से नगर सीमा तक की जाएगी। फिलहाल 7 एवं 8 मार्च को नपाई जारी रहेगी। बताया जा रहा है कि जल प्रवाह मार्ग पर लोगों ने बड़ी मात्रा में कच्चा पक्का अतिक्रमण किया गया है। प्रशासन की सक्रियता से अतिक्रमण चिन्हित कर सख्ती से हटाया जाएगा।

Betul Ki Khabar- ग्रीष्मकाल में तेजी से हो रहा सूर्यनारायण सरोवर का कार्य

अतिक्रमण हटाने को लेकर संशय

प्रशासन द्वारा सक्रियता से ताप्ती जल प्रवाह मार्ग का अतिक्रमण तो चिन्हित किया जा रहा है लेकिन अतिक्रमण हटेगा या नहीं इसे लेकर नगरवासियों में संशय की स्थिति बनी हुई है। जागरूक नागरिकों ने बताया कि पूर्व में भी स्टेशन रोड का कई बार सीमांकन करने के बाद अतिक्रमण तोड़ने के लिए नोटिस जारी किए गए इसके बावजूद आज तक अतिक्रमण नही हटाया गया। उक्त मार्ग पर लोगों ने जल आवक मार्ग के उपर पक्के मकान बना लिए हैं तथा अतिक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। स्थिति यह है कि जलमार्ग ही गायब कर दिया गया है जिससे सरोवर के भरने में भी समस्या खड़ी हो रही है।

Leave a Comment