Betul Ki Taja Khabar: शर्ट शर्किट से आग लगाने से एक लाखा का नुकशान

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Ki Taja Khabar/मुलताई (सलमान शाह):- ग्राम मथनी में रविवार 3 बजे अचानक से शर्ट शर्कित होने से खेत में आग लग गई जिससे खेत में रखे कृषि उपकरण जल कर खाक हो गए अगजनी की घटना में किसान को लगभग एक लाख रुपए का नुकशान होना बताया जा रहा है किसान कारूसिंह रघुवंशी ने बताया कि उनके खेत में दोपहर में अचानक आग लग गई आग की सूचना किसान को पास के खेत में कम कर रहे किसान द्वारा दी गई उन्होंने बताया की अगजनी की घटना में दो ट्राली भूषा, बैल गाड़ी, खेती के समान, हल, जानवर बाँधने का कोठा जल कर खाक हो गया आग की सूचना किसान द्वारा मुलताई फायरब्रिगेड को दी गई सूचना पर फायर कर्मियो द्वारा तुरंत घटना स्थल पर पहुचा कर आग पर काबू पाया परंतु तब तक किसान के कृषि उपयोगी उपकरण जल कर खाक हो गए थे l

Betul Samachar: नरवाई जलाने वाले दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज, आग फैलने से हुआ नुकसान –

Leave a Comment