जनसुनवाई में महिला की शिकायत पर जिला कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने खेत में सामने रहकर स्वयं कराया सीमांकन

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Ki Taja Khabar/चिचोली । बैतूल कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान आदिवासी महिला की सीमांकन की व्यथा सुनाने के बाद जिला कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी चिचोली ब्लॉक के ग्राम हर्रावाडी रत्नी पति रामलाल के खेत पहुंचे और जिला कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी स्वंम खेत में सामने रहकर तत्वरित खेत सीमांकन करवाया और महिला के खेत सीमांकन की समस्या का समाधान किया इस दौरान चिचोली तहसीलदार डाँली रैकवार, राजस्व अमला मौजूद रहा जिला कलेक्टर ने तहसीलदार को निर्देशित कर बताया कि राजस्व प्रकरण के सीमांकन बंटवारे नामांतरण एवं लंम्बीत प्रकरणो को तत्वरित करने के निर्देश दिए ।

BETUL NEWS: तहसीलदार के आदेश की RI दीपक बरोदे उड़ा रहा धज्जियां किसान हो रहे परेशान

Leave a Comment