प्रकृति प्रेमी शिक्षकों ने पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
Betul Ki Taja Khabar/मुलताई। ग्रीन मुलताई समिति द्वारा प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी वृक्षारोपण का वृहद कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न प्रजातियों के पेड़ पौधे का रोपण किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से सत्पर्णी शीशम लक्ष्मी तरु आम जामुन आंवला अशोक गुलमोहर अमलतास और अनार सहित पौधों का रोपण किया गया। यह सभी पौधे बैतूल सापना नर्सरी कालापाठा नर्सरी एवं मांगेना खुर्द नर्सरी कंपनी गार्डन बैतूल से उपलब्ध कराए गए ।
पॉलीथीन मुक्त रहेगा मां ताप्ती जन्मोत्सव, प्लास्टिक डिस्पोजल रहेगा पूर्णतः प्रतिबंधित
28 जून 2025 को पूर्व प्राचार्य एमके वर्मा एवं कोकिला वर्मा के 50 वी वैवाहिक वर्षगांठ पर विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से लक्ष्मी तरु आम शीशम अमलतास आम सत्पर्णी पौधों को न्यूपुलिस कॉलोनी हाई स्कूल ग्राउंड में रोपित किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से आर के मालवीय, श सुनीता मालवीय अतुल बारंगे, वर्षा बारंगे, शारदा यादव कमलेश सरिया, धर्मेंद्र चौकीकर, सौरभ वर्मा सौरभ सिंह राजपूत दीपक, गुजरे सर उपस्थित रहे। प्रोफेसर कमलेश सरिया ने बताया कि बजरंग मंदिर के पीछे जाली लगाकर हरित जोन बनाया जाएगा। ताप्ती ब्रिगेड के पवन पाटेकर सौरभ कड़वे राहुल कोड़ापे गगन बारस्कर कुणाल बावने, सोनू ने बताया कि बिंदु पर्वत पर भव्य वृक्षारोपण का आयोजन किया जाना है। इसी क्रम में पूर्व वर्षों में शारदा यादव द्वारा छोटे तालाब पर लगाए गए पौधे अब वृक्ष का आकार लेते हुए नजर आ रहे हैं।