पूर्णा नदी पर घाट निर्माण होने से निखर रहा स्वरूप
Betul Ki Taja Khabar/भैंसदेही (मनीष राठौर):- मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के संयुक्त प्रयासों से भैंसदेही की पूर्णा नदी पर घाट निर्माण होने से घाट का स्वरूप निखर कर उभर रहा है। मप्र जन अभियान परिषद की जिला समन्वयक प्रिया चौधरी ने बताया कि पूर्व में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत पूर्णा नदी पर साफ सफाई की गई थी। इस महत्वपूर्ण आयोजन में जन अभियान परिषद के अंतर्गत चयनित पांच नवांकुर संस्थाएं, अन्य सामाजिक संगठन, नगर पालिका अध्यक्ष मनीष सोलंकी, केसर लोखंडे, मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद बैतूल विकासखंड समन्वयक विकास कुमरे, एवं एमएसडब्ल्यू एवं बीएसडब्ल्यू के छात्र-छात्राओं ने मिलकर पूर्णा घाट की सफाई का कार्य किया। इस दौरान मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा पानी चौपाल के तहत जल संरक्षण एवं स्वच्छता को लेकर व्यापक जागरूकता फैलाई गई, जिससे लोगों में नदी और उसके आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखने की भावना जागृत हुई। इसके परिणामस्वरूप ग्राम पंचायत पोहर के ग्रामीण विकास विभाग ने इस घाट पर शासकीय योजना के तहत दोनों तरफ कंक्रीट और सीमेंट से घाट का निर्माण कराया, जिससे घाट का स्वरूप निखर कर उभरा है। यह विकास कार्य ग्रामीण क्षेत्र के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि इससे न केवल स्वच्छता बनी रहेगी, बल्कि बरसात के मौसम में जमा पानी का उपयोग किसानों द्वारा सिंचाई के लिए किया जाएगा। ज्ञात हो कि पूर्णा घाट पर हर वर्ष मेला लगता है, जिसके कारण पहले आसपास की भूमि में गंदगी का भारी प्रकोप होता था। जन अभियान परिषद के प्रयासों से अब मेले का आयोजन स्वच्छ वातावरण में किया जाएगा, जिससे ग्रामीणों और मेले में आने वाले सभी लोगों को सुविधा मिलेगी। इस पहल से लगभग 35 किसानों को सीधे लाभ मिलेगा, जो बरसात के पानी को खेती में उपयोग कर सकेंगे। साथ ही पशु-पशुधन के लिए भी यह पानी उपयोगी सिद्ध होगा, जिससे क्षेत्र में पशुपालन को भी बढ़ावा मिलेगा।
Read Also:- BETUL NEWS- ग्रामीण परेशान: 2 वर्षों से रोड की मांग