भैंसदेही में हुआ रावण दहन, रंगारंग आतिशबाजी से गुलजार हुआ स्टेडियम

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

Betul Latest News / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- भैंसदेही नगर में भी रावण एव कुंभकर्ण के पुतलों का दहन किया गया। नवयुवक रामलीला मंडल के तत्वाधान में नगर के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य राजा ठाकुर, रामलीला मंडल के सरंक्षक पं. श्याम नारायण तिवारी, पूर्व नपाध्यक्ष अनिल सिंह ठाकुर, नपाध्यक्ष मनीष सोलंकी, प्रदीप सिंह ठाकुर, सुरेश पाल, देवीसिंह ठाकुर, प्रमोद महाले, सुरेश पाल, मोहन सिंह ठाकुर, मारोती बारस्कर, जनपद सदस्य ऋषभदास सावरकर, पार्षद ब्रम्हदेव कुबडे, मोहन ठाकुर, राज धाड़से, पूर्णा अंचलिक पत्रकार संघ के अध्यक्ष कमलेश कावड़कर, पार्षद सुरजीत सिंह ठाकुर एवं लक्ष्मीनारायण मालवीय सहित एसडीएम शैलेन्द्र हनोतिया, एसडीओपी भूपेन्द्र सिंह मौर्य, शोयेब विंध्याणी ने मंच से सभी उपस्थित जनो एवं नगरवासियों को दशहरा पर्व की शुभकामनाएं दी। इसके पश्चात हल्की बूंदाबांदी के बीच आतिशबाजी का दौर शुरु हुआ, जो काफी देर चला। इसके पश्चात अतिथियों द्वारा कुंभकर्ण एवं रावन के पुतलों का दहन किया गया।

Read Also ; Betul News – बैल जोड़ी रथ में विराजित होकर विदा हुई काली जी

पूर्णा आंचलिक पत्रकार संघ ने उत्कृष्ट कलाकारो को दि शील्ड
कार्यक्रम के दौरान पूर्णा आँचलिक पत्रकार संघ द्वारा नगर के वरिष्ठ पत्रकार स्व. गोकुलप्रसाद मालवीय की स्मृति में इस वर्ष भी रामलीला मंचन के दो उत्कृष्ठ कलाकारो को पुरस्कृत किया गया। भरत के अभिनय के लिये युवा गौरव राठौर एवं शबरी के श्री बारस्कर को अभिनय के लिये कलाकारों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन धर्मेन्द्र मालवीय एवं आभार प्रदर्शन रामलीला मंडल के अध्यक्ष संजय तिवारी ने किया।

Leave a Comment