Betul Latest News: फेसबुक पर प्यार, दोस्ती और शादी की कहानी में एक और कपल की प्रेम कहानी जुड़ गई है। यह कहानी भारत के योगेश और नेपाल की अनीता की है। जो फेसबुक मैसेंजर पर परवान चढ़ी और शादी तक पहुंची। बैतूल के दादू ढाना में रहने वाले योगेश तीन दिन पहले नेपाल के लिए निकले और अपनी दुल्हन से शादी कर उसे अपने गांव ले आए। आइए जानते हैं कैसे शुरू हुई यह फेसबुक लव स्टोरी। योगेश बताते हैं कि हम दोनों की मुलाकात 2020 में फेसबुक मैसेंजर पर हुई थी, उसके बाद एक-दूसरे से बातचीत का सिलसिला चलता रहा। 2022 में यह दोस्ती और गहरी हुई। फिर 2023 में हम दोनों ने शादी करने का फैसला किया और 2024 में दशहरा के दिन शादी करने का फैसला किया। पहले हमने सोचा कि घरवालों से इजाजत ले लें लेकिन घरवाले राजी नहीं हुए। तो फिर घरवालों को बताया, जान देने की धमकी भी दी, फिर घरवाले मान गए और हमारी शादी हो गई। फेसबुक से शुरू हुआ प्यार योगेश ने बताया कि मेरे पिता गांव में मैकेनिक हैं। मैं गुजरात में एक कंपनी में दस हजार रुपए महीने की सैलरी पर काम करता हूं। योगेश ने बताया कि जब उसे अनीता से प्यार हुआ, तब वह दसवीं कक्षा में पढ़ती थी, दोनों की फेसबुक पर बातचीत होने लगी। हम एक-दूसरे को जानने लगे और सोचा कि हम साथ में जिंदगी गुजार सकते हैं। बाद में हमने एक दिन मिलने का फैसला किया। 2023 में मैं उसके साथ नेपाल गया। इसके बाद हमारा आपसी विश्वास और बढ़ गया। पत्नी ने आर्थिक कारणों से पढ़ाई छोड़ दी। घर पर खेती-बाड़ी करने लगी। उसके दो भाई, दो बहनें हैं, जिनमें से एक की शादी हो चुकी है।
बैतूल से जीप से 1300 किमी दूर गई बारात
योगेश के नौ रिश्तेदार उसकी बारात में शामिल हुए। बारात दादूढाना से जीप से नेपाल के धर्मपुर कंचनपुर जिले में पहुंची। इससे पहले योगेश ने नेपाल जाने वाले सभी लोगों के दस्तावेजों की प्रक्रिया पूरी की। बाराती 1300 किमी का सफर तय कर धर्मपुर पहुंचे और यहां कस्टम अधिकारियों ने योगेश की अनीता से शादी संपन्न कराई। योगेश ने बताया कि वह 14 अक्टूबर को नेपाल पहुंचा और 16 अक्टूबर की सुबह दादूढाना वापस लौटा। पूरे गांव में उसकी विदेशी लड़की से शादी की चर्चा है। गृह प्रवेश समारोह के बाद, योगेश ने अपनी नई दुल्हन को पड़ोसियों से मिलवाया और उसे अपने खेत में लगे गन्ने के खेत दिखाए।