Betul Latest News: बाजार चौक में ट्रांसफार्मर के खुले तार दुर्घटना को दे रहा दावतनगर के बाजार चौक स्थित सड़क के किनारे जर्जर स्थिति में खुले में रखा ट्रांसफार्मर दुर्घटना को दावत दे रहा है । अक्सर ट्रांसफार्मर से चिंगारी निकलते रहती है सड़क के किनारे लोगों का आवागमन होता रहता है आवागमन की दृष्टि से बाजार चौक काफी महत्वपूर्ण है मुख्य सड़क के किनारे आवा गमन होता रहता है आवागमन की दृष्टि से बड़ी संख्या लोग बाजार आते हैं। विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर के खुले तार सुरक्षा की दृष्टि को लेकर कोई व्यवस्था नहीं की है
Read Also – BSNL ने किया धमाका; दो महीने में बनाया नया रिकॉर्ड! देखे
बिजली विभाग द्वारा सुरक्षा मानकों की अनदेखी हो रही है चिचोली नगर की भीडभाड़ जगह पर ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं ज्यादातर ट्रांसफार्मर की तार खुले हुए हैं और जमीन से सटे हुए हैं वहीं बाजार चौक में तो स्थिति यह पूरे तार खुले हैं और जमीन से सटे हुए हैं अर्थ के तार से कभी भी चिंगारी निकलते देखी जा सकती है ट्रांसफार्मर के पास नाश्ते के लिए ठेले लगे है वही हैंडपंप होने से पानी लेने भी आते हैं जरा सी चुक से लोगों की जान भी जा सकती है ट्रांसफार्मर से रोज रात चिंगारी निकलने की आम बात है इसके बाद भी विद्युत विभाग को नगर परिषद में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए किसी तरह का कोई इंतजाम नहीं किए हैं । नगर वासियों ने ट्रांसफार्मर की सुधार की मांग की है
इस संबंध में विद्युत वितरण कंपनी के कनिष्ठ अभियंता शिवराज सिंग धुर्वे और योगेश अहिरवार से फोन पर चर्चा करना चाहा तो दोनों अधिकारियों के फोन बंद मिले
ज्यादातर अधिकारीयो रविवार को अपना फोन बंद कर लेते हैं
वही नगर परिषद के सीएमओ आरिफ हुसैन से फोन चर्चा में बताया कि ट्रांसफार्मर का सुधार कार्य कराया जाएगा