Betul Latest News / आमला :- नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों के साथ आए दिन मारपीट की घटना आम हो गई है अब नपा के ठेकेदार भी मारपीट करने लगे है। बुधवार को नपा के ठेकेदार ने सफाई सुपरवाइजर के साथ कार्यलय में मारपीट की है। सभी सफाई कर्मचारियों ने पुलिस को शिकायत की है शिकायत में बताया कि नगरपालिका के सफाई सुपरवाइजर के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की शिकायत एसडीएम, तहसीलदार, सीएमओ और थाने में की है। शिकायत में मुकेश बहोत ने बताया कि वह नगरपालिका में जोन-1 में सफाई सुपरवाइजर के तौर पर कार्यतर है। बुधवार दोपहर 1.30 बजे नगरपालिका कार्यालय में ठेकेदार योगेश पंवार द्वारा मेरे साथ गाली-गलौच कर मारपीट की गई और जातिसूचक शब्द कहे गए। मारपीट से मुझे चोट और गहरी खरोच आई। शिकायतकर्ता ने मारपीट करने वाले ठेकेदार पर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।
Read Also : सरपंच-सचिव की सुस्त कार्यप्रणाली से रुका गांव का विकास