बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार एवं उत्पीडऩ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर की कार्रवाही की मांग

Betul Latest News / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे इस्लामिक अत्याचार एवं उत्पीडऩ के खिलाफ समस्त समाज सकल हिन्दू समाज विरोध प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। नगर के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में सभी लोग एकत्रित हुए और नगर के मुख्य मार्गो से रैली निकाल कर नारेबाजी, विरोध प्रदर्शन करते हुए सरस्वती शिशु विद्या मंदिर भैंसदेही पहुंचे, जहां रैली का समापन किया। जिसके पश्चात अनुविभागीय अधिकारी शैलेंद्र हनोतिया को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि बांग्लादेश में हिन्दू समुदाय पर हो रहे लगातार अत्याचारों और उनके मानवाधिकारों के हनन किया जा रहा है। हाल के वर्षों में बांग्लादेश में धार्मिक अल्पसंख्यक, विशेषकर हिन्दू समुदाय, अत्यंत कठिन परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं। धार्मिक असहिष्णुता, मंदिरों और पूजा स्थलों पर हमले, महिलाओं पर यौन हिंसा, संपत्ति की जबरन हड़प, और जबरन धर्म परिवर्तन की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।

इन घटनाओं ने न केवल बांग्लादेश के हिन्दू समाज को भयभीत किया है, बल्कि यह भी स्पष्ट कर दिया है कि वहाँ धार्मिक अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए कोई ठोस उपाय नहीं किए जा रहे हैं। भारत, जो विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक और धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है, ऐसे समय में चुप नहीं रह सकता जब हमारे पड़ोसी देश में धार्मिक उत्पीडऩ हो रहा हो। ज्ञापन में मांग की कि भारत सरकार को बांग्लादेश सरकार के साथ इस मुद्दे को उच्चतम स्तर पर उठाना चाहिए और वहां के हिन्दू समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राजनयिक कदम उठाने चाहिए। संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों के माध्यम से बांग्लादेश में हो रहे इन अत्याचारों की जांच और रोकथाम के लिए अंतरराष्ट्रीय दबाव बनाया जाए। भारत सरकार एवं विश्व के मानवाधिकार संगठनों को बांग्लादेश में पीडि़त हिन्दू परिवारों को कानूनी, आर्थिक और मनोवैज्ञानिक सहायता प्रदान करे।

Read Also : सावनिया बांध से नहर स्वीकृत करने की मांग को लेकर ज्ञापन –

व्यापारियों ने दुकानें रखी बंद
बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे इस्लामिक अत्याचार एवं उत्पीडऩ के खिलाफ व्यापारियों ने भी अपना समर्थन देते हुए दुकानें बंद रखी। व्यापारियों ने दोपहर 12 बजे से 2.30 बजे तक अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखे और विरोध को समर्थन दिया। समस्त समाज सकल हिन्दू समाज के विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में जनसमुदाय, मातृशक्ति,व्यापारी, नेतागण सहित आमजन शामिल हुए।

Leave a Comment