Betul Latest News / चिचोली :- दिन मंगलवार को बीआरसी एन के गलफट ने पदभार ग्रहण किया l उक्त अवसर पर स्थानीय शिक्षकों द्वारा पुष्पगुच्छ एवं फूल माला से स्वागत किया गया l कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शिक्षक सचिन राय जिला अध्यक्ष मध्य प्रदेश कर्मचारी संघ, अतुल पटेल ब्लॉक अध्यक्ष पुरानी पेंशन संघ, अनिल गोस्वामी ब्लॉक अध्यक्ष, जीतेन्द्र जायसवाल अरविंद तायवाड़े सुखचंद धुर्वे बाली सरोने, मोना घाटोड़े, अरुण साहू, ऋतु राय, सुरेंद्र यादव, हिरा सिंग (पिन्टू ) कुमरे पूर्णिमा मनीगीर, फैजान अंसारी, शरद सोनी अजय सिंह गहलोत, नीना आर्य, संगीता गिरी गोस्वामी अनीता आठोले कमलती यादव रुबीना कुरैशी रीना इवने अतुल आर्य रामेश्वर, एस आर लोखंडे रूपाली वटी कुशवाहा मैडम सनोकी उइके विनायक कुंभारे श्कलवंती नागले रुक्मणी सोनी जय श्री माचिवार सम्मल कराचे सुभाष बागवे आदि शिक्षक शिक्षिकाओं ने बधाई एवं शुभकामना दी ।
यह भी पढ़े : प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लोगों को नहीं मिल रहा लाभ बैंकों के चक्कर लगा रहे गरीब हितग्राही