Betul Latest News :- जिले के सारणी थाना के अंतर्गत आने वाली पाथाखेड़ा चौकी पुलिस ने चोरी के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी की मोटर साइकिल और खदान से चुराया गया केबल बरामद किया है।
पुलिस ने बताया कि पुलिस चौकी पाथाखेड़ा में मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि जैरी चौक शोभापुर में 2 व्यक्ति एक होंडा साइन मोटर साइकिल बेचने की गरज से खड़े हुए हैं। मुखबिर सूचना पर चौकी प्रभारी वंशज श्रीवास्तव द्वारा मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर दबिश दी गई।
यहां पर दो लोग होंडा साइन मोटर साइकिल लिए खड़े दिखे। वे पुलिस को देखकर भागने लगे। जिन्हें पुलिस बल की मदद से पकड़ा गया। उन्होंने अपने नाम अमित पिता पंचम मालवीय उम्र 33 साल निवासी मैगजीन कॉलोनी शोभापुर तथा सईद पिता उस्मान उम्र 44 साल निवासी शोभापुर बताए।
यह भी पढ़े : Betul में साली के प्यार में पागल हुआ जीजा; इस बात पर पत्नी से हुआ विवाद तो बच्चे को सडक़ पर फेंका
चोरी की घटना की कबूल (Betul Latest News)
उनसे मोटर साइकिल के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपियों ने 29 जुलाई की रात्रि में शोभापुर गणेश चौक से चुराना बताया। इसके साथ ही 8 जुलाई को रात्रि में तवा 01 खदान से दोनों ने अपने अन्य साथियों के साथ केबल (तार) चोरी करना बताया।
कोर्ट ने भिजवाया जेल (Betul Latest News)
आरोपियों के कब्जे से एक मोटर साइकिल तथा 5 मीटर एवं 6 मीटर का केबल कीमत करीबन 40000 रुपए का जप्त किया गया। दोनों आरोपियों को न्यायालय पेश किया गया। जहां से दोनों का जेल वारंट बनने पर जिला जेल निरुद्ध किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना सारणी एवं चौकी पाथाखेड़ा की संयुक्त भूमिका रही।