Betul Latest News :- रविवार पहाड़ी नाले में बहे बैंक कर्मी का शव बरामद कर लिया गया है। होम गार्ड और एसडीईआरएफ के जवानों ने देर रात घटनास्थल से 3 किमी दूर एक पुलिया के पास फंसे शव को निकाला। यह बैंक कर्मी साथी कर्मचारियों के साथ पिकनिक मनाने गए थे। घटना सारणी के पास बाकुड़ में हुई।
रेस्क्यू अभियान को लीड कर रही पीसी सुनीता पंद्रे ने बताया कि थाना प्रभारी सारणी ने रात 7.30 बजे घटना की सूचना दी थी कि बाकुड़ बलग्राम के नाले में एक व्यक्ति बह गया है। जिसके बाद वे एसडीईआरएफ जवानों के साथ रात 9 बजे मौके पर पहुंचे। जहां दो घंटे के तलाशी अभियान के बाद नाले में घटनास्थल से 3 किमी दूर पुलिया के नीचे से ऋषभ वाघमारे (32) निवासी नागपुर का शव बरामद कर पुलिस के सुपुर्द किया गया।
Read Also : Betul Ki Khabar – सड़क के भरे जा रहे गड्ढे, राहगीरों ने ली राहत की सांस
यह हुई हुई थी घटना – Betul Latest News
टीआई अरविंद कुमरे के मुताबिक रविवार होने के चलते एसबीआई। सारणी, शोभापूर और पाथाखेड़ा के 10 बैंककर्मी पिकनिक मनाने बाकुड़ की तरफ जंगल में गए थे। शाम ढलते-ढलते इस इलाके में तेज बारिश होने लगी। देर शाम पिकनिक मनाने के बाद यह सभी वापस आ रहे थे। इसी दौरान पहाड़ी नाले में तेज पानी आ गया। इसे पार करने के दौरान विशाल गुप्ता, प्रवीण प्रसाद और ऋषभ वाघमारे नाले में बह गए। इनमें से विशाल और प्रवीण तो तैसे-तैसे बाहर निकलकर आ गए लेकिन ऋषभ का पता नहीं चल पाया। ऋषभ स्टेट बैंक की शोभापुर शाखा में कनिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत था।
पिकनिक मनाने गए सत्येंद्र विसंद्रे ने बताया कि हम सभी 9 साथी पिकनिक मनाने के लिए बाकुड़ गांव के पास नाले के किनारे पहाड़ी पर गए थे। शाम करीब 4.30 बजे तेज वर्षा हाेने लगी तो सभी नाले के रपटे से दूसरी ओर अपनी कार तक जाने लगे। नाले में पानी का बहाव अचानक तेज होने से सभी एक दूसरे का हाथ पकड़कर बाहर निकल रहे थे। इसी दौरान ये हादसा हो गया। इस दौरान सभी ने ऋषभ को बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन उसका हाथ छूट गया।