Betul Latest News : किसानों ने कृषि विभाग के प्रति जताई नाराजगी, जानिए पूरी खबर

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Latest News :- खरीफ सीजन आते ही फसलों की बुवाई के लिए आने वाले बीजों के अंकुरण में कमी की शिकायत सामने आने लगी है। आठनेर क्षेत्र में एक दर्जन से ज्यादा गांवों में मक्का के बीज के न उगने से किसान परेशान हैं। उन्होंने बीज उत्पादक कंपनी के खिलाफ पुलिस, राजस्व और कृषि विभाग के अधिकारियों को शिकायत की है।

बताया जा रहा है कि किसानों को छिंदवाड़ा जिले के मरकावडा थाना क्षेत्र पांढुर्णा की श्री साई कृपा बीज उत्पादक सहकारी समिति से PJHM_1 हाइब्रिड मक्का बीज की सप्लाई हुई है। किसानों का आरोप है कि कृषि विभाग ने इस बीज का वैज्ञानिक तौर पर परीक्षण किए बगैर आठनेर के कृषि विभाग से मार्केट मूल्य से आधे दाम पर किसानों को उपलब्ध कराया। लेकिन 15 दिन बिताने के बावजूद भी बीज खेतों में अंकुरित नहीं होने से किसान परेशान हैं। आठनेर के कोपरा, अक्लवाडी, जावरा, धनोरा, धनोरी, गुनखेड, मूसाखेडी, जूनावानी अन्य गांवों के सैकड़ों किसानों को 550 रूपए की दर पर बीज की बिक्री की गई थी।

इधर, वरिष्ठ कृषि अधिकारी रामदयाल सिंघारे ने बताया आठनेर क्षेत्र में किसानों से उपयोग नहीं किए गए बीज को वापस मंगवाया गया है।

यह भी पढ़िए: Betul Crime News : भैंसदेही-झल्लार थाना क्षेत्रातंर्गत मिले दो युवकों के शव, पुलिस कर रही शिनाख्ती के प्रयास

बीज उत्पादक समिति पर एफआईआर की मांगBetul Latest News
मक्का बीज उत्पादन समिति पर पुलिस प्रकरण दर्ज कराने को लेकर किसान उद्वेलित है। उन्होंने शुक्रवार आठनेर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें श्री साई कृपा बीज उत्पादक सहकारी समिति पर एफआईआर की मांग की गई है।

किसानों ने बीज वितरण करने के मामले में कृषि विभाग के अधिकारियों की भूमिका पर भी सवाल उठाए हैं। किसानों ने इसके सर्टिफिकेशन की जांच करने और इसकी सप्लाई के लिए जिम्मेदारों की जांच की भी मांग की है।

मामले में एसडीओ राजपूत ने बताया बीज जांच के लिए कमेटी बनाई गई है। बीजों के अंकुरित न होने के लिए कृषि वैज्ञानिकों से भी जांच करवाई जा रही है। दोषी पाए जाने पर उत्पादक समिति के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment