Betul Latest News – आज विधानसभा में मुख्य बजट होगा प्रस्तुत ; स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, सड़क, सिंचाई क्षेत्रों पर उम्मीदें

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Latest News :- मोहन यादव सरकार का पहला पूर्ण बजट आज पेश हो रहा है। ऐसे में जिले को स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, सड़क, सिंचाई जैसे क्षेत्रों पर उम्मीदें है कि सरकार अपने बजट पिटारे में से इन क्षेत्रों के लिए जिले को सौगात दे सकती है। बैतूल में सबसे बड़ा विषय मेडिकल कालेज की सौगात का है। जिसकी जिले के जनप्रतिनिधि लंबे समय से मांग करते रहे हैं।

आज तीन जुलाई बुधवार को विधानसभा में मुख्य बजट प्रस्तुत होगा। उप मुख्यमंत्री वित्त जगदीश देवड़ा इसे प्रस्तुत करेंगे। इसमें तीन लाख 65 हजार करोड़ रुपये से अधिक का वित्तीय प्रावधान होगा। इसमें कृषि, महिला और बच्चों के लिए किए जा रहे प्रावधान अलग से बताए जाएंगे। बजट में सड़क, पुल-पुलिया के लोक निर्माण विभाग को नौ हजार करोड़ रुपये से अधिक मिल सकते हैं। शहरी और ग्रामीण विकास के साथ सिंचाई परियोजना, लाड़ली लक्ष्मी, लाड़ली बहना, छात्रवृत्ति, सिंहस्थ, कर्मचारियों का महंगाई भत्ता और पेंशनरों की महंगाई राहत के लिए भी मांग के अनुरूप प्रावधान रखे गए हैं।

इस बीच विधायकों ने भी अपने अपने क्षेत्रों से सरकार से उम्मीदें बांधी हुई है।

बैतूल को सबसे ज्यादा बजट से उम्मीद (Betul Latest News)

बैतूल विधानसभा जिला मुख्यालय वाला विस क्षेत्र है।ऐसे में सबसे अधिक नजर यही होती है। शहर के विकास के लिए बजट की दरकार हो या फिर अन्य योजनाओं के लिए रुपए की जरूरत नेताओ से लेकर जनता तक बैतूल से बाकी क्षेत्रों की तुलना करते है। गत लोकसभा चुनाव में प्रदेश संयोजक की भूमिका में बेहतर परिणाम लेकर आए बैतूल विधायक प्रदेश संगठन में कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा चुके है। संगठन से लेकर सरकार तक उनकी पैठ के चलते यहां लोग ज्यादा उम्मीदें बांध रहे है।

पुल, सड़क, कॉलेज मांगें (Betul Latest News)

बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल ने बताया की सरकार ने मेडिकल कालेज स्वीकृत कर दिया है। इस बजट में राशि आवंटन की उम्मीद है।लेकिन फिलहाल सरकार इस बात पर विचार कर रही है की इसे पीपीपी मोड पर किया जाए।या फिर अन्य योजना में यह तय नहीं हो सका है। इसके अलावा उन्होंने सरकार से बैतूल अमरावती सड़क पर करबला घाट पर पुल,काजी जामठी के पास पुल,बडोरा से बैतूल बाजार, सोनाघाटी तक सड़क का चौड़ीकरण, भोपाल मार्ग।से मलकापुर बाई पास की मांग की है। हालाकि सरकार की प्लानिंग के पार्ट में बहुत सारी योजनाओं पर जिले को लाभ मिल सकता है। कुछ प्रोजेक्ट प्लानिंग में होंगे तो कुछ रनिंग बजट में मिलेंगे। कॉर्पोरेशन बजट में भी कुछ योजनाएं शामिल की जा सकती है।

यह भी पढ़िए : Betul Crime News – आश्रम में तोड़फोड़ करने पर फॉरेस्ट SDO के खिलाफ FIR दर्ज

बाइपास के लिए बजट का होगा प्रावधान (Betul Latest News)

विधायक खंडेलवाल ने बताया की बैतूल बाइपास के लिए पहले टोकन अमाउंट किया गया था। वास्तव में इसके लिए कोई बजट प्रावधान नहीं हुआ था। इसका पहले प्रपोजल गलत था । कास्टिंग ज्यादा थी। उन्होंने इसका दोबारा सर्वे कराया है। इसे तीन चरणों में करने की योजना है।

भैंसदेही को पुल, कॉलेज की उम्मीद (Betul Latest News)

भैंसदेही विधायक महेंद्र सिंह चौहान चौथी बार कर विधायक है। उन्होंने सरकार से अपने क्षेत्र में ताप्ती नदी पर दो तीन अलग अलग स्थानों पर बड़े पुल ,भीमपुर में कालेज भवन की मांग की है।

आमला सारणी विधान सभा को पावर प्लांट की दरकार (Betul Latest News)

आमला विधायक डॉक्टर योगेश पंडाग्रे सारणी में पावर प्लांट से लेकर नए सीमेंट प्रोजेक्ट को लेकर प्रयासरत है। उन्होंने बताया की सारणी में।पवार प्लांट से निकलने वाली राख के चलते यहां सीमेंट कारखाना, पावर यूनिट्स, के।लिए बजट में राशि मिलने की उम्मीद है। जबकि आमला में नगरपालिका के लिए नए भवन,एसडीएम कार्यालय भवन,क्षेत्र में खनिज संभावनाओं और बैराज निर्माण के।लिए राशि के।प्रावधान की दरकार है।

Leave a Comment