Betul Local News / चिचोली :- इन दिनो नगर के प्रमुख मार्गो सहित गलियों की सड़क बदहाल होने से लोगों को खासी परेशानी झेलनी पढ़ रही है नगर परिषद को कायाकल्प करने का दावा करने वाले अब चुनाव जीतने के बाद पार्षद ,नगर परिषद अध्यक्ष ,विधायक, सांसद से लेकर प्रदेश एवं केंद्र में भाजपा सरकार होने के बावजूद सड़कों की दुर्दशा पर अब लोग सवाल कर रहे हैं नगर के जागरूक लोगो का कहना है की नगर की उत्कृष्ट सड़क का हाल तो गजब है अब यह तालाब में तब्दील हो गई है इन सड़कों पर दो पहिया एवम चार पहिया वाहनों वालों का चलना मुश्किल हो गया है रक्षाबंधन त्योहार पर भाई l अपनी बहनों को लेकर मोटरसाइकिल पर अपने घर जा रहे थे इसी दौरान चिचोली की उत्कृष्ट सड़क पर गिरने की कई घटनाएं घट गई लोगों ने इसको लेकर सोशल मीडिया पर भी जमकर देखा जिसके बाद भी नगर परिषद के अधिकारियों का इस ओर कोई ध्यान नहीं गया । नगर परिषद द्वारा नई सड़क बनाना तो दूर की बात है इन गढ़ों में सीमेंट कंक्रीट तक नहीं डाल पा रही है l उत्कृष्ट सड़क पर हो रहे रोज हादसे नगर परिषद द्वारा जय स्तंभ चौक से वीर दुर्गादास तक गुजरने वाला भाग का निर्माण कर उत्कृष्ट सड़क का दर्जा दिया था लेकिन अब यह सड़क हादसे की सड़क बन गई है l
Read Also – Betul Samachar – जुए के फड़ पर पुलिस का छापा, 10 जुआरी पकड़ाए, 22 हजार से ज्यादा की रकम बरामद