Betul Local News / शाहपुर :- नगर में संचालित होने वाली गौतमी गैस एजेंसी की एक बेहद बड़ी लापरवाही सामने आई है यह गैस एजेंसी अवैध रूप से गैस डालने का कार्य कर रही है जिसमें गौतमी गैस एजेंसी की गाड़ी के पास ही एक चार पहिया वाहन में एलपीजी गैस डाली जा रही है जो कि किसी बड़े हादसे का कारण भी बन सकती है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें नेशनल हाईवे के पास गौतमी गैस एजेंसी की गाड़ी रोड पर एक चार पहिया वाहन में गैस भरने का कार्य एजेंसी के कर्मचारियों के द्वारा किया जा रहा है। आए दिन गौतमी गैस एजेंसी के संचालक एवं कर्मचारी नियमों को ताक पर रखकर लोगों की जान से खिलवाड़ का कार्य कर रहे हैं एवं गैर कानूनी रूप से अन्य वाहनों में खुले रूप से गैस डालने का कार्य भी गैस एजेंसी के माध्यम से किया जा रहा है अगर किन्हीं कर्म से लीकेज या ब्लास्ट हुआ तो एक बड़ी घटना यहां पर घट सकती है।
Read Also : अंग्रेजी माध्यम आश्रम शाला चिचोली में बंटी वाडिवा का किया सम्मान
जोरो से चल रहा कालाबाजारी का खेल
आए दिन शहर की होटल पर घरेलू गैस सिलेंडर देखने को मिलते हैं क्योंकि इस कालाबाजारी खेल के चलते गैस सिलेंडर सप्लाई किए जा रहे हैं। इसी के साथ उज्ज्वला योजना में भी जब स्टाफ की जांच की जाए तो बड़ी गड़बड़ी सामने आ सकती है। नाम ना बताने के शर्त पर यह बात भी पता चल रही है कि एजेंसी संचालक के द्वारा मोटी रकम लेकर चार पहिया वाहनों में एलपीजी गैस डाली जाती है एलपीजी गैस के लिए बाकायदा गैस एजेंसी की गाड़ी के कर्मचारी उपभोक्ता तक पहुंचाते हैं एवं गैस को गाड़ी में डालकर भी मोटी रकम की वसूली करते हैं।
में शाहपुर में ही हु आप मुझे वीडियो भेजिए मैं देख कर तुरंत कार्रवाई करगा
के के टेकाम खाद एवं आपूर्ति अधिकारी बैतूल