Betul Local News: मलेरिया जन जागरूकता रथ को हरी झंडी

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

नगरपरिषद अध्यक्ष और चिकित्सा अधिकारी ने किया रवाना

Betul Local News/भैंसदेही (मनीष राठौर) :- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित एक कार्यक्रम में नगरपरिषद अध्यक्ष श्री मनीष सोलंकी जी, दिलीप घोरे जी और चिकित्सा अधिकारी डॉ. अभिषेक भल्लावी ने जिला मलेरिया जन जागरूकता रथ को हरी झंडी देकर रवाना किया।

उपस्थित अधिकारी और कर्मचारी

इस दौरान बीईई, एमटीएस, सेक्टर सुपरवाइजर, एलएचवी और सेक्टर मीटिंग में आए समस्त एएनएम एवं समस्त हॉस्पिटल स्टाफ उपस्थित रहे।

Read Also:- “दादा दरबार खंडवा के लिए निकला पैदल यात्रियों का काफिला”

मलेरिया रथ का उद्देश्य

मलेरिया टेक्निकल सुपरवाइजर ने बताया कि मलेरिया रथ ब्लॉक के हाईरिस्क ग्रामों में भ्रमण करेगा और ग्रामवासियों को मच्छर जनित बीमारियों से बचाव और रोकथाम के उपायों के बारे में प्रचार प्रसार करेगा।

जन जागरूकता का महत्व

मलेरिया जैसी बीमारियों से बचाव के लिए जन जागरूकता बहुत जरूरी है। मलेरिया रथ के माध्यम से ग्रामवासियों को जागरूक किया जाएगा और उन्हें मलेरिया से बचाव के उपायों के बारे में जानकारी दी जाएगी।

Leave a Comment