सिर्फ अभियान का हुआ है समापन, हमारे कार्य का नहीं

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                                          "वर्षा जल की हर बूंद सहजने उठे हजारों हाथ - मधु चौहान""
""सिर्फ अभियान का हुआ है समापन, हमारे कार्य का नहीं - कैलाश आजाद""
""जल स्रोतों के संरक्षण के संकल्प के साथ जल गंगा संवर्धन अभियान का किया समापन""

Betul Local News/आठनेर। प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष जल प्रहरी मोहन नागर के कुशल निर्देशन में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद आठनेर के द्वारा 30 मार्च से बारिश की हर बूंद सहेजने,पुराने जल स्त्रोतों का पुनरुद्धार करने और जल संरक्षण हेतु विगत 90 दिनों से चल रहे जल गंगा संवर्धन अभियान का समापन नगर के तपसझीरा स्थित कुंड की साफ सफाई, मां ताप्ती जी की आरती व जल संरक्षण के संकल्प के साथ किया गया।कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की विकासखंड समन्वयक मधु चौहान ने बताया कि जल गंगा संवर्धन अभियान की शुरुआत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन से मां क्षिप्रा के तट से 30 मार्च को की थी।इस अभियान के अंतर्गत जल की हर बूंद को सहेजने हेतु संकल्पित हजारों हाथ एक साथ उठे हैं। “जल ही जीवन है” यह कोई कहावत भर नहीं बल्कि हमारे अस्तित्व की सच्चाई है। तालाब,बावड़ियां,नदियां न केवल हमारी संस्कृति की पहचान हैं बल्कि लाखों लोगों की आजीविका और जलापूर्ति का आधार भी हैं।

‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत वृहद स्तर पर पौध रोपण किया जाएं : कलेक्टर सूर्यवंशी

इनका संरक्षण हम सबका नैतिक कर्तव्य है। ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सदस्यों एवं मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के छात्र-छात्राओं के सहयोग से अभियान के तहत विगत 90 दिनों में विकासखंड आठनेर में नदी स्वच्छता कार्यक्रम, गहरीकरण, वृक्षारोपण, वर्षा जल संचयन के लिए सोखपीट, कंटूर निर्माण, दीवार लेखन तथा गांव-गांव में जनजागरण रैलीयां और संगोष्ठियां आयोजित की गईं।इस अभियान ने हजारों लोगों को जल संरक्षण के महत्व से जोड़ने का कार्य किया है। नवांकुर संस्था नगर विकास प्रस्फुटन समिति आठनेर के अध्यक्ष कैलाश आजाद ने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण और अत्याधिक भूजल निकासी से भूजल स्तर तेजी से गिर रहा है। यदि अभी ठोस कदम नहीं उठाए गए तो आने वाली पीढ़ियां भीषण जल संकट झेलने को विवश होंगी। अभियान भले ही आज संपन्न हो गया हो लेकिन हमारा यह कार्य निरंतर चलने वाला है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भगवतराव कनाठे, नवांकुर संस्था बोरपानी अध्यक्ष तथा जनपद सदस्य राजू सलाम, नवांकुर संस्था सावंगी के अध्यक्ष दिनेश माकोड़े, जागृति ग्राम विकास समिति बरखेड़ के अध्यक्ष देवीदास गावंडे,परामर्शदाता सतीश ठाकरे,दिनेश साकरे रूपाली पांसे, आशुतोष सिंह चौहान सी एम सी एल डी पी छात्र देवेश गायकवाड, अरुण पांसे, शिशुपाल नागवंशी, चंदन यूइके, लोकेश नागवंशी, उमेश कासदे, शैलकुमारी चढ़ौकर, रश्मि भूषण, लकी साहू, आशीष गडेकर सहित बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे। सभी के द्वारा मानव श्रृंखला निर्माण कर जल संरक्षण का संकल्प लिया गया।कार्यक्रम का समापन मां ताप्ती जी आरती कर प्रसाद वितरण से किया गया।

Leave a Comment