ताप्ती तट, बसस्टेंड सहित मुख्य मार्ग पर की आतिशबाजी, बांटी मिठाई
Betul Local News/मुलताई। बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनने की खबर लगते ही नगर में भाजपा कार्यकताओं ने जमकर जश्न मनाया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने ताप्ती तट, बसस्टेंड सहित मुख्य मार्ग पर जमकर आतिशबाजी की तथा मिष्ठान्न का वितरण कर हर्ष जताया। हेमंत खंडेलवाल के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनने के पहले से कयास लगाए जा रहे थे जिसके बाद मंगलवार रात जैसे ही नगर में उनके प्रदेश अध्यक्ष बनने की खबर मिली तो भाजपा के कार्यकर्ताओं के उत्साह का पारावार नही रहा और हेमंत खंडेलवाल जिंदाबाद के नारों से पूरा नगर गूंज उठा। ताप्ती तट पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर पूजा अर्चना की तथा मिठाईयां बांटी। भाजपा के मनीष माथनकर, नमन अग्रवाल, हेमंत विजयरराव देशमुख, हनी भार्गव, गणेश साहू, दिनेश कालभोर सहित अन्य लोगों ने बताया कि हेमंत खंडेलवाल का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनना पूरे जिले के लिए गौरव का विषय है। उन्होंने बताया कि सहज सरल स्वभाव के धनी हेमंत खंडेलवाल पर भाजपा ने पूर्ण विश्वास जताकर उन्हें प्रदेश की बागडोर सौंपी गई जिससे पूरा जिला गौरान्वित हुआ है।
BETUL NEWS TODAY: मां ताप्ती की महाआरती के साथ मंदिर में प्रारंभ हुआ जन्मोत्सव