Betul Local News: गुरु पूर्णिमा पर्व पर होगा मोग्या बाबा विशाल भंडारा प्रसादी

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Local News/मुलताई। नगर के समीपस्थ ग्राम कामथ में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी गुरु पुर्णिमा के पावन पर्व पर मोग्या बाबा सेवा समिति कामथ द्वारा ग्राम देवता मोग्या बाबा की ध्वज यात्रा एवं विशाल भंडारा प्रसादी का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन कामथ के नागपुर छिन्दवाड़ा चौक पर किया जा रहा है जिसमेंज बाबा की ध्वज यात्रा धूमधाम से निकाली जा रही है। समिति के सदस्यों ने बताया कि ध्वज यात्रा सुबह 9 बजे निकलेगी तथा 10 बजे से भंडारा प्रसादी का वितरण किया जाएगा। समिति के द्वारा श्रृद्धालुओ से अधिक से अधिक संख्या में ध्वज यात्रा में शामिल होने तथा प्रसाद ग्रहण करने की अपील की गई है।

शिवधाम झिरी में सैकड़ों कांवरिया करेंगे जलाभिषेक, निकलेगी भव्य झांकी

Leave a Comment