Betul Local News: मां ताप्ती जन्मोत्सव में आयोजित कार्यक्रमों के प्रतिभागियों का नपा ने किया सम्मान

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                   बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए ट्राफी एवं प्रशस्ति पत्र देकर किया पुरूस्कृत

Betul Local News/मुलताई। मां ताप्ती जन्मोत्सव में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का नगर पालिका द्वारा बुधवार नपा परिसर में कार्यक्रम आयोजित कर सम्मान किया गया। इस दौरान रांगोली प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध लेखन, वाद विवाद, मां ताप्ती बनो प्रतियोगिता सहित झांकियों में भाग लेने वाले विद्यार्थियों एवं कलाकारों को शील्ड, ट्राफी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर, सीएमओ विरेन्द्र तिवारी सभापति अजय यादव, पार्षद सुरेश पौनीकर सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा विद्यार्थियों को पुरूस्कृत करके शुभकामनाएं दी गई।

सड़क सीमा में स्कूल बाऊंड्रीवाल का निर्माण, पूर्व में तोड़ा था नपा का चेंबर

नपा द्वारा झांकियों में ब्रम्हा विष्णु महेश की झांकी के लिए किसन पौनीकर एवं राहुल पौनीकर, शंकर पार्वती शिव तांडव झांकी के लिए सागर उईके एवं ग्रुप घोड़ा डोंगरी, मां ताप्ती की जीवंत झांकी एवं महाबली हनुमान की झांकी के लिए पवन पाठेकर एवं सौरभ कड़वे, आदिवासी सामुहिक नृत्य के लिए शिवजी मर्सकोले एवं ग्रुप डिवटिया, अखाड़ा प्रदर्शन के लिए राजेश साहू नवयुवक जय बजरंग अखाड़ा शंकर जी एवं राम जी की झांकी के लिए मुरारी सोनी तथा यमराज एवं चित्रगुप्त की झांकी के लिए बालकिशन लखेरा एवं नीरज लखेरा सहित पातालकोट आदिवासी ढोल एवं नृत्य के लिए गंगाराम भारती को पुरूस्कृत किया गया। आरती थाल सजाओ प्रतियोगिता में विशेष पुरूस्कार कुशल अमित अग्रवाल, पूजा प्रभाकर बावने, श्रुति नवीन पठाड़े तथा कशिश अशोक पंवार, मां ताप्ती बनो प्रतियोगिता के लिए शिखा राजेन्द्र पंवार, हिमांशी हजारे, ऋऋषिका माकोड़े, सेजल बरोदे, चित्रकला प्रतियोगिता में कुशल अमित अग्रवाल, पारूल देशमुख, माधुरी गीद तथा रांगोली प्रतियोगिता में कुशल अग्रवाल ने बाजी मारी।

तीन प्रतियोगिता में कुशल ने मारी बाजी

मां ताप्ती जन्मोत्सव में आयोजित तीन प्रतियोगिता में नगर के कुशल अमित अग्रवाल ने बेहतर प्रस्तुति देकर बाजी मारी है। कुशल अग्रवाल ने रांगोली प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगितां तथा आरती थाल प्रतियोगिता में अपनी कला के ऐसे रंग बिखेर की उन्हें दो प्रतियोगिताओं में विशेष पुरुस्कार सहित प्रथम पुरुस्कार हासिल हुए। कुशल अग्रवाल ने संगोली प्रतियोगिता में फूलों की आकर्षक रांगोली डालकर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया था। सामान्यतः रांगोली प्रतियोगिता में प्रायः छात्राएं ही शामिल होती है लेकिन कुशल द्वारा अपनी कला से आकर्षक रांगोली डालकर विशेष पुरुस्कार प्राप्त किया। पिता अमित अग्रवाल ने बताया कि बचपन से ही कुशल का कला के प्रति रुझान होने से वे रांगोली, चित्रकला एवं अन्य क्षेत्र में कला को निखार रहे हैं।

Leave a Comment