नेहरू वार्ड ने निर्माणाधीन बगीचा स्थल पर गंदगी का अंबार, फैल रही दुर्गंध

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

गंदगी में सुंअर एवं कुत्तों के कारण लोग हो रहे परेशान

Betul Local News/मुलताई। अमरावती मार्ग पर नगर पालिका द्वारा निर्माणाधीन बगीचे के पास गंदगी का अंबार लगा हुआ है। गंदगी के कारण सुंअर एवं कुत्ते बड़ी संख्या में नजर आ रहे हैं जिससे लोग परेशान हो रहे हैं। मार्ग के ठीक बाजू में गंदगी होने से आवागमन करने वाले लोगों को भी बदबू का सामना करना पड़ रहा है वहीं गंदगी रोड तक फैल रही है। बताया जा रहा है कि बगीचा स्थल के पास सतत सफाई नही होने से प्रतिदिन गंदगी की यही स्थिति होती है। उक्त स्थल पर नगर पालिका द्वारा सूर्यनारायण सरोवर का नवीनीकरण सहित नया पार्क निर्मित किया जा रहा है। आसपास के लोगों ने बताया कि यदि गंदगी इसी तरह बनी रहेगी तो लोग पार्क प्रारंभ होने के बाद कैसे पार्कस्थल पर आएंगे। उन्होने बताया कि पार्क स्थल के पास प्रतिदिन गंदगी की सफाई होना आवश्यक है लेकिन देखा यह जा रहा है कि गंदगी मार्ग तक पसरी होने के बावजूद साफ सफाई नही की जा रही है जिससे बाहर से आने वाले लोगों को भी इस गंदगी का सामना करना पड़ रहा है।

पार्क स्थल की जगह पर ली थी सभापति ने आपत्ति (Betul Local News)

नगर पालिका द्वारा अमरावती रोड पर जिस जगह पार्क का निर्माण किया जा रहा है उक्त स्थल पर पूर्व में सभापति अजय यादव ने आपत्ति दर्ज की थी। अजय यादव के अनुसार अमरावती मार्ग पर बेतहाशा गंदगी रहती है तथा साफ सफाई नही होने से उक्त स्थल पर पार्क का निर्माण नहीं किया जाना चाहिए। इसके बावजूद नगर पालिका द्वारा पार्क का निर्माण किया जा रहा है लेकिन गंदगी देखकर यह कहा जा सकता है कि ऐसे में पार्क में लोग कैसे पहुंचेगें। पार्क स्थल के आसपास नगर पालिका द्वारा प्रतिदिन सुबह शाम साफ सफाई आवश्यक है ताकि पार्क के पास की जगह साफ सुथरी रह सके और पार्कस्थल का वातावरण भी अनुकुल बना रहे।

Betul Samachar: श्रावण मास में रिमझीम बारिश की जगह चिलचिलाती धूप से लोग परेशान

नपाध्यक्ष ने कर्मचारियों को लगाई थी फटकार (Betul Local News)

पार्क निर्माण स्थल का जायजा लेने पहुंची नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर द्वारा विगत दिनों पार्क के पास फैली बेतहाशा गंदगी देखकर तत्काल कर्मचारियों को बुलाकर फटकार लगाई गई थी। नपाध्यक्ष गढ़ेकर ने कर्मचारियों को सुबह शाम दोनों समय साफ सफाई के निर्देश दिए गए थे। वर्तमान में फैली गंदगी को देखकर नहीं लगता कि नपाध्यक्ष के आदेशों का कोई कर्मचारियों पर असर पड़ा है। उक्त स्थल पर गंदगी की भरमार देखकर ऐसा लगता है कि एक बार भी साफ सफाई नहीं की जाती। उक्त मार्ग पर लगातार आवागमन बना रहता है तथा बड़ी संख्या में महाराष्ट्र की ओर से श्रद्धालु भी इसी मार्ग से ताप्ती तट पहुंचते हैं ऐसे में पवित्र नगरी के बीच भारी गंदगी से श्रद्धालुओं की भावनाएं भी आहत हो रही है।

Leave a Comment