Betul Local News/आमला – अखिल विश्व गायत्री परिवार, जिला समन्वय समिति बैतूल एवं गायत्री प्रज्ञा पीठ आमला द्वारा श्रीकृष्ण लीला फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में वृक्षगंगा अभियान की पूर्णाहुति एवं 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन भव्य रूप से रेलवे स्टेडियम आमला में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे केंद्रीय (राज्य) मंत्री, आदिम जाति कल्याण विभाग, माननीय दुर्गादास उईके ने सप्तपर्णी का पौधा रोपित कर यज्ञ की सफलता के लिए आहुतियाँ समर्पित कीं। उन्होंने कहा कि “गायत्री परिवार देव ऋषियों की संस्कृति और संस्कारों की परंपरा को आगे बढ़ा रहा है। यह परिवार जनसेवा, संस्कार निर्माण और सामाजिक चेतना के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य कर रहा है।” विधायक डॉ. योगेश पंडागरे ने अपने संबोधन में कहा कि “गायत्री परिवार समाज से बुराइयों को समाप्त कर परिवारों में अच्छे संस्कार स्थापित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।” जिला समन्वयक डॉ. कैलाश वर्मा ने जानकारी दी कि आमला विकासखंड में गायत्री परिवार द्वारा शक्ति संवर्धन 108 कुण्डीय यज्ञ के उपलक्ष्य में लगभग 5000 पौधों का रोपण किया जाएगा। प्रत्येक पौधे की सुरक्षा के लिए ट्रीगार्ड लगाए जा रहे हैं, जिनकी जिम्मेदारी युवा प्रकोष्ठ गायत्री परिवार द्वारा निभाई जा रही है।
रेलवे स्टेडियम में सप्तपर्णी, आम, बरगद आदि के पौधे लगाए गए, जिन्हें ट्रीगार्ड से सुरक्षित किया गया। परिजनों द्वारा जनसहयोग से ट्रीगार्ड निर्माण कर ‘तरुपुत्र’ बनाए जा रहे हैं, जो पर्यावरण सेवा की अनूठी मिसाल है।
इस मौके पर उपाध्याय परिवार द्वारा प्लास्टिक मुक्त अभियान के अंतर्गत कपड़े के थैले वितरित किए गए। वहीं नगरपालिका अध्यक्ष नितिन गाडरे ने ट्रीगार्ड और पौधा लगाकर अभियान में सहभागिता निभाई और कहा कि “अगर यह परंपरा पूरे नगर में प्रारंभ हो जाए, तो आने वाले 10 वर्षों में हमारा शहर हरा-भरा बन सकता है।”
कार्यक्रम में बार एसोसिएशन अध्यक्ष अशोक वर्मा, केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य मदन मोहन कटियार, नगर के गणमान्य नागरिक और गायत्री परिवार के सैकड़ों परिजन उपस्थित रहे।