शतरंज प्रतियोगिता में शामिल हुए 5 विकासखंड के विद्यार्थी

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                                                                  नगर में जिला स्तरीय प्रतियोगिता संपन्न

Betul Local News/मुलताई। शालेय जिला स्तरीय शतरंज 14,17,19 वर्षीय बालक बालिका की प्रतियोगिता मंगलवार न्यू कॉर्मल स्कूल मुलताई मे विकासखंड खेलकूद अधिकारी महेश खत्री एवं प्राचार्य न्यू कॉर्मल स्कूल विनीता नायर की उपस्थिति मे संपन्न हुई। प्रतियोगिता में मुलताई,आमला,बैतूल,पट्टन, सारणी 5 ब्लॉको से 125 छात्र छात्रा एवं 25 शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग लिया । शिक्षकों ने बच्चो को शतरंज खेलने के फायदे बताते हुए कहा कि शतरंज मे बच्चो का बौद्धिक विकास, और निर्णय लेने की क्षमता का विकास होता है । इस प्रतियोगिता को संपन्न कराने मे नेशनल शतरंज स्कूल कोच मुस्कान पवार, तुषार उदासी, जितेश पवार, कल्याणी नरवरे, लक्ष्मी, खुशबू पवार, बाहर से पधारे जनरल मैनेजर बैतूल से सुमित्रा, नवनीत पवार, अमला से संदीप देवड़े, अमित पटवारी, सारणी से आकाश भालेकर आदि लोगो ने सहयोग प्रदान किया ।

Betul Samachar- लगभग 5 करोड़ की लागत से निर्मित होगा मां ताप्ती का भव्य मंदिर

जिला स्तरीय प्रतियोगिता में संभाग स्तर पर चयनित विद्यार्थियों में 14 वर्ष बालक मे मुलताई से प्रणव, दिव्याश लितेश बैतूल से दिव्याश सारणी से प्रियांशु 14 वर्ष बालिका मे मुलताई से आर्या शुभ्रा सारणी से ख़ुशी रुपाली आमला से सिया 17 वर्ष बालक मे बैतूल से अर्पित,आशीष आमला से मुदित, तनय,दीपांशु सारणी से राजवीर 17 वर्ष बालिका मे मुलताई से दिव्यांशी, चेतना, रेशम बैतूल से कनिष्का आमला से रक्षा 19 वर्ष बालक मे मुलताई से राज, आदित्य बैतूल से प्रियांशु सारणी से तुषार 19 वर्ष बालिका मे मुलताई से पूर्वी, चार्वी, अक्षरा,अदिति सारणी से प्रीति का चयन किया गया।

Leave a Comment