बिसनुर में नवांकुर सखी हरियाली यात्रा का आयोजन, पर्यावरण संरक्षण का संदेश

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Local News/मुलताई । मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के तत्वावधान में हरियाली अमावस्या के अवसर पर “नवांकुर सखी – हरियाली यात्रा” कार्यक्रम का आयोजन ग्राम बिसनुर में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 11 बजे विकासखंड समन्वयक राधा बरोदे द्वारा की गई, जिन्होंने नवांकुर सखी योजना की जानकारी दी और महिलाओं की भूमिका को रेखांकित किया। इसके पश्चात सरपंच प्रियंका ठाकरे एवं जनपद सदस्य जयश्री पाटणकर ने कलश यात्रा का शुभारंभ किया, जो गायत्री मंदिर से बाजार चौक तक निकाली गई। कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने हेतु तहसीलदार यशवंत सिंह गिनारे द्वारा नवांकुर सखियों को 11-11 बीज रोपित पन्नियां भेंट की गईं। समारोह के समापन पर सभी उपस्थितों को स्वल्पाहार करवाया गया। इस अवसर पर जनपद सदस्य प्रफुल्ल ठाकरे, समाजसेवी अतुल ठाकरे जन अभियान परिषद के छात्र एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

तहसील स्तरीय गोष्ठी सम्पन्न, गांव-गांव में बनेंगे प्रज्ञा मंडल, महिला मंडल, युवा मंडल

Leave a Comment