मां रेणुका धाम की पहाड़ी पर 51 पौधों से किया गया हरियाली का श्रृंगार

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

हरियाली अमावस्या पर गायत्री परिवार व श्रीकृष्ण लीला फाउंडेशन का संयुक्त पौधारोपण कार्यक्रम

Betul Local News/आमला – हरियाली अमावस्या के पावन अवसर पर ग्राम पंचायत छावल स्थित मां रेणुका धाम की पवित्र पहाड़ी पर पर्यावरण संरक्षण का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत करते हुए 51 औषधीय व छायादार पौधों का रोपण किया गया। यह कार्यक्रम अखिल विश्व गायत्री परिवार, मां रेणुका मंदिर समिति तथा श्री कृष्ण लीला फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ। मंदिर के मुख्य पुजारी गणेश गिरी गोस्वामी ने बताया कि पौधारोपण के साथ-साथ मंदिर परिसर के समीप पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य का “आदर्श उपवन” विकसित करने की योजना भी बनाई गई है। ग्राम सरपंच राजू कापसे ने जानकारी देते हुए कहा कि आगामी 15 अगस्त तक बड़े पैमाने पर रेणुका माता की पहाड़ी को हरा-भरा करने के उद्देश्य से विशेष पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा, जिसमें औषधीय पौधों को प्राथमिकता दी जाएगी। इस अवसर पर अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा दीप यज्ञ का आयोजन कर पर्यावरण संरक्षण व जनजागरण का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं व गायत्री परिवार के सदस्यों ने भाग लिया। पौधों की संपूर्ण व्यवस्था एवं संरक्षण की जिम्मेदारी श्री कृष्ण लीला फाउंडेशन द्वारा निभाई जा रही है।

Betul Ki Taja Khabar: नपा बारिश में नलों के पानी का ले रही सेंपल

Leave a Comment