पवित्र नगरी में बड़ी संख्या में पहुंच रही कांवड़ यात्राएं, जगह-जगह हो रहा स्वागत

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                      ताप्ती तट पर कांवड़ियों की भीड़, आज बैतूल रोड से निकलेगी मां ताप्ती शिवभक्त कांवड़ यात्रा

Betul Local News/मुलताई। श्रावण मास में प्रतिदिन पवित्र नगरी में ताप्ती जल लेने हेतू बड़ी संख्या में कांवड़ यात्राएं पहुंच रही है। शनिवार जहां क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों से श्रद्धालु महिला पुरूष कांवड़ यात्रा लेकर मुलताई पहुंचे वहीं राठी पुर से मुलताई कांवड़ यात्रा पहुंची तथा रविवार सुबह राठी सुगर मिल से भव्य कांवड़ यात्रा मुलताई पहुंची जिसके बाद पवित्र नगरी में कांवड़ यात्राओं का तांता लग गया। नगर के अंबेडकर वार्ड से बड़ी संख्या में महिलाएं गाजे बाजे एवं डीजे के साथ कांवड़ लेकर ताप्ती तट पर पहुंची इस दौरान महिलाएं हरा परिधान पहने हुए थी। महिलाओं ने बताया कि प्रतिवर्ष वे पूरे भक्ति भाव से श्रावण मास में कांवड़ लेकर ताप्ती तट पहुंचती है जहां से पवित्र जल लेकर भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया जाता है। इधर ग्राम चौथिया से भी भव्य शोभायात्रा पवित्र नगरी पहुंची जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला पुरूष युवा तथा बच्चे शामिल हुए। ग्रामीण रंग बिरंगी कांवड़ लेकर पवित्र नगरी पहुंचे तथा गाजे बाजे डीजे के साथ नगर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजर। ग्राम चौथिया के उप सरपंच सतीष डोंगरदिये ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी ग्रामीणों ने भव्य कांवड़ यात्रा निकाली जो चौथिया से पैदल मुलताई के ताप्ती तट पहुंचे जहां से ताप्ती जल लेकर प्ररिक्रमा मार्ग होते हुए ग्रामीण वापस गांव पहुंचे जहां भगवान शिव के मंदिर में अभिषेक किया गया। इस दौरान ग्रामीणों का उत्साह देखने योग्य रहा। छोटे छोटे बच्चे बम बम भोले तथा हर हर महादेव के जयकारे लगा रहे थे।

परमंडल तिराहे पर युवा कर रहे कांवड़ यात्रियों का स्वागत

बैतूल की ओर से पवित्र नगरी में आने वाली कांवड़ यात्राओं का प्रतिदिन परमंडल तिराहे पर गुरूकृपा रेस्टारेंट में कांवडियों को जलपान करा के स्वागत किया जा रहा है। संचालक नरेन्द्र गिरी गोस्वामी ने बताया कि श्रावण मास के प्रथम दिन से ही परमंडल तिराहे से होकर बड़ी संख्या में कांवड़ यात्रा पवित्र नगरी की ओर गुजर रही है। कांवड़ यात्रियों को चाय नाश्ता करा के उनका स्वागत किया जा रहा है जिससे उनका उत्साह बढ़ता है। उन्होने बताया कि प्रतिदिन दूर दूर से कांवड़ यात्री मुलताई पहुंच रहे हैं जिससे पूरी पवित्र नगरी का माहौल धर्ममय हो गया है तथा नगर में भगवान भोले के जयकारे गूंज रहे हैं।

Betul Ki Taja Khabar: उल्टी दस्त के मरीजों का हो रहा उपचार

आज बैतूल रोड से निकलेगी भव्य कांवड़ यात्रा

प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बैतूल रोड मंगलवार बाजार से मां ताप्ती शिवभक्त कांवड़ यात्रा का आयोजन हिंदू युवा मंच के द्वारा किया जा रहा है। कांवड़ यात्रा बैतूल रोड से ताप्ती तट पहुंचेगी जहां से ताप्ती जल लेकर कांवड़िया शिवधाम झिरी के लिए रवाना होंगे। हिंदू युवा मंच के युवाओं ने बताया कि कांवड़ यात्रा धूमधाम से निकाली जा रही है तथा कांवड यात्री पैदल प्रभात पट्टन के पास स्थित शिवधाम झिरी पहुंचेगें जहां शिवलिंग का जल से अभिषेक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कांवडियों का मार्ग में जगह जगह स्वागत किया जाएगा। उन्होने बताया कि कांवड़ यात्रा में क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों से भजन मंडलियों को भी बुलाया गया है। गाजे बाजे एवं डीजे के साथ मंगलवार बाजार से सुबह 9 बजे कांवड़ यात्रा निकाली जाएगी।

Leave a Comment