शिवधाम झिरी में ताप्ती जल से अभिषेक
Betul Local News/मुलताई। नगर में सोमवार हिन्दू युवा मंच द्वारा बैतूल रोड मंगलवार से भगवान भोले का विधि विधान से पूजन कर मां ताप्ती शिवभक्त कांवड़ यात्रा निकली। सुबह जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पंवार, जनपद अध्यक्ष नान्ही बाई डहारे, नरेंद्र गिरी गोस्वामी, योगेश अग्रवाल, चिंटू खन्ना सहित बड़ी संख्या में मंच के सदस्यों के द्वारा पूजन किया जिसके बाद कांवड़ यात्रा ताप्ती तट के लिए रवाना हुई। इस दौरान भगवान शिव के जयकारों से पवित्र नगरी गूंज उठी। युवा श्रृद्धालु भोले की भक्ति में झूमते हुए कांवड़ लेकर पूरे उत्साह से चल रहे थे। कांवड़ यात्रा ताप्ती तट पहुंची जहां मां ताप्ती का पूजन कर यात्रा परिक्रमा मार्ग होते हुए शिवधाम झिरी के लिए रवाना हुई। इस दौरान गांवों से पहुंची भजन मंडलियां जहां भगवान शिव के भजन गाते हुए चल रही थी वहीं डीजे पर भोले के भजनों पर युवा भक्त थिरकते हुए चल रहे थे। परिक्रमा मार्ग से कांवड़ यात्रा फव्वारा चौक होते हुए अंबेडकर चौक पहुंची। जहां से झिरी के लिए रवाना हुई। मंच के नरेंद्र गिरी गोस्वामी ने बताया कि प्रतिवर्ष श्रावण मास में धूमधाम से कांवड़ यात्रा निकली जाती है तथा इस वर्ष भी पूरे भक्ति भाव के साथ कांवड़ यात्रा निकाली गई।
खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई: जिले में खाद्य पदार्थों की जांच के लिए सघन अभियान
जगह जगह जेसीबी से फूलों की वर्षा, कांवड़ियों को कराया जलपान
कांवड़ यात्रा का बैतूल रोड पर जेसीबी मशीनों से पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद मासोद तिराहे, फव्वारा चौक तथा अम्बेडकर चौक पर स्वागत किया गया। इसके अलावा गुरुद्वारे के पास कांवड़ियों को जलपान कराया गया तथा आगे जगह जगह चाय श्रृद्धालुओं के द्वारा पिलाई गई। हिंदू युवा मंच के सदस्यों ने बताया कि कांवड़िया पैदल कांवड़ लेकर नगर से लगभग 20 किलोमीटर दूर शिवधाम झिरी शाम तक पहुंचेंजहां विधि विधान से शिवलिंग पर मां ताप्ती के जल से अभिषेक किया गया।
Accident News: आउटसोर्स बिजली कर्मचारी की सड़क हादसे में मौत