गिरिराज शुगर एण्ड बायो एनर्जी प्रा .ली. साईखेड़ा द्वारा किया गया सम्मानित
Betul Local News:- आठनेर नगर के बहु प्रतिष्ठित गन्ना किसान अशोक बृजकिशोर जायसवाल को गिरिराज शुगर एण्ड बायो एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड हुमनपुर साईंखेड़ा द्वारा ड्रीप तकनीक से सर्वोच्च गन्ना उत्पादन के लिए उत्कृष्ट किसान के लिए अशोक जायसवाल सम्मानित किए गए।
Sawan 2025: तीसरे श्रावण सोमवार पर महाकाल बाबा की झांकी के साथ धूमधाम से निकली सवारी
गिरिराज शुगर एण्ड बायो एनर्जी प्रा .ली. साईखेड़ा के संचालक शुभम अग्रवाल द्वारा बताया गया कि गन्ना उत्पादन के लिए ड्रिप सिस्टम पद्धति उत्कृष्ट मानी जाती है । शुगर मिल के वैज्ञानिक तकनीकी सलाहकारों /विशेषज्ञों की सलाह पर अशोक जायसवाल द्वारा ड्रिप सिस्टम पद्धति अपनाकर गन्ना उत्पादन बढ़ाया गया है बैतूल जिले में श्री जायसवाल ड्रिप सिस्टम पद्धति अपनाए जाने वाले पहले किसान चुने गए है इसकी इस उत्कृष्ट पल पर गन्ना उत्पादन की गुणवत्ता में बढ़ोतरी की सुगंध प्रसारित करने एवं अग्रणी कृषक के रूप में तथा कृषकों की आर्थिक समृद्धि के इस यज्ञ में सहभागिता प्रोत्साहित करने हेतु श्री अशोक जायसवाल को गिरिराज शुगर मिल साइन खेड़ा द्वारा उत्कृष्ट कृषक के रूप में सम्मानित किया गया ।

