नशे से दूर रहने; नशा मुक्ति अभियान का हुआ समापन

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                                                                        15 दिन तक चला अभियान

Betul Local News/झल्लार (विपुल राठौर) :- झल्लार पुलिस द्वारा चलाया गया 15 दिवसीय नशा मुक्ति अभियान आज संपन्न हो गया। मध्य प्रदेश के डीजीपी कैलाश मकवाना के निर्देश पर प्रदेश के सभी जिलों में यह अभियान चलाया जा रहा था।

कार्यक्रम का शुभारंभ 15 जुलाई को हुआ और 30 जुलाई को इसका समापन हुआ। इस दौरान झल्लार पुलिस ने गांव भर में अभियान चलाकर लोगों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। झल्लार पुलिस ने इस अभियान को विभिन्न माध्यमों से लोगों तक पहुंचाया।

Betul Samachar: स्कूल में आवाज संस्था और पुलिस विभाग का संयुक्त आयोजन

पुलिस ने मानव श्रृंखला बनाकर नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाई। स्कूलों में नशा मुक्ति पर निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। मुख्य चौराहों पर नशा मुक्ति को लेकर चौपाल लगाई गई। इन सभी गतिविधियों के माध्यम से लोगों को नशे से दूर रहने की समझाइश दी गई। नशा लोगों के जीवन में जहर घोलने का काम करता है।

यह लोगों को अस्वस्थ करता है और उनकी जीवन भर की कमाई नशे में बर्बाद होती है।

झल्लार थाना प्रभारी वईद खान ने अभियान के समापन पर थाना परिसर में प्रमाण पत्र बाट कर पंद्रह दिवसीय नशा मुक्ति अभियान का समापन किया इस अभियान से जुड़े सभी वरिष्ठ जन .जनप्रतिनिधि एवम गणमान्य नागरिक मौजूद रहे एवं झल्लार ने स्टाफ से ASI दिलीप तांडिलकर, ASI श्री कांत वर्मा, प्रधान आरक्षक हाकम सिंह धुर्वे , प्रधान आरक्षक आशीष कावडकर , प्रधान आरक्षक कैलाश पंडराम , उमा जावरकर,अमित सिंह मौर्य नितेश डहरिया, शिवराम ,जगदीश ,हर्ष ,
एवं झल्लार थाना के समस्त स्टाफ और झल्लार के ग्रामीण जन मौजूद रहे l

Leave a Comment