नशे से दूरी है जरूरी, सभी की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम का समापन

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

15 जुलाई से 30 जुलाई तक चले नशे से दूरी है जरूरी कार्यक्रम का आज सभी की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम का हुआ समापन

Betul Local News/आठनेर। कार्यालय पुलिस अधीक्षक जिला बैतूल के आदेश अनुसार एवं पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा संचालित जनहित कार्य अभियान नशे से दूरी है जरूरी में सभी की सक्रिय सहभागिता एवं उत्कृष्ट सेवा भाव हेतु सभी के द्वारा इस कार्यक्रम को 15 जुलाई से 30 जुलाई तक आठनेर थाना क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों कशबो में चलाया गया जिसका प्रतिफल भी आज प्राप्त हुआ है कई लोगों ने नशे से दूरी बनाना प्रारंभ कर दिया है इस संबंध में आज थाना प्रभारी श्रीमती बबीता धुर्वे ने एक गरिमामय कार्यक्रम थाना परिसर में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि मनोज जगताप सभापति अजय पोटफोडे पार्षद उमेश बारस्कर भाजपा के वरिष्ठ नेता गोलू प्रवीण चढोकार भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल अध्यक्ष शेख वसीम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य आरके खाड़े वन विभाग से अविनाश शिंदे पीडी कॉलेज से प्राचार्य एवं छात्र-छात्राओं एवं दीपक मानेकर को भी प्रशंसा पत्र दिया गया यहां उपस्थित हुए पत्रकारों में मुकेश सोनी ऋषभ अवस्थी विनोद गायकवाड संजय सोनी निखिल सोनी आशीष बर्डे ओमप्रकाश सोनी आशीष ठाकरे यश सोनी रामेश्वर झपाटे इन पत्रकारों को प्रशंसा पत्र देकर पुरस्कृत किया गया l

नशे से दूर रहने; नशा मुक्ति अभियान का हुआ समापन

थाना प्रभारी ने सभी का माना आभार
थाना प्रभारी श्रीमती बबीता धुर्वे ने इस गरिमामयकार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों राजनेताओं पत्रकारों सभी विभाग प्रमुखों का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि शासन द्वारा जब भी ऐसे कार्यक्रम जो जनता के हित से जुड़े हुए हैं ऐसे कार्यक्रमों में आपका हमेशा ऐसा ही सहयोग बना रहे और आपने इस कार्यक्रम में जो मुझे 15 जुलाई से 30 जुलाई तक जो सहयोग दिया है इसके लिए मैं आप सभी का आभार व्यक्त करती हूं

Leave a Comment