ग्राम हिरडी शासकीय स्कूल के बच्चों को मिले नए स्कूल बैग

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                                             इंदौर निवासी योगेश डांगे का प्रेरणादायी कदम

Betul Local News/मुलताई। ग्राम हिरडी में स्थित शासकीय विद्यालय में इंदौर निवासी योगेश डांगे ने बच्चों से संवाद कर ज्ञानवर्धक प्रश्न पूछे तथा सटीक जवाबों से प्रभावित होकर सभी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से नए स्कूल बैग भेंट किए। प्राप्त जानकारी के अनुसार शाला के प्रभारी प्राचार्य राजकुमार डांगे से उनके भाई योगेश डांगे मिलने पहुंचे । इसी दौरान उन्होंने छात्रों से सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे। बच्चों की जिज्ञासा, उत्तर देने की तत्परता और ज्ञान स्तर से वे अत्यंत प्रभावित हुए। बच्चों के उत्साह को देखते हुए श डांगे ने यह निश्चय किया कि वे सभी विद्यार्थियों को प्रोत्साहन स्वरूप स्कूल बैग देंगे। अपनी इस प्रेरणात्मक पहल को साकार करते हुए वे 5 अगस्त को पुनः विद्यालय पहुँचे और सभी बच्चों को नए स्कूली बैग वितरित किए। विद्यालय स्टाफ एवं ग्रामवासियों ने श्री योगेश डांगे के इस सराहनीय कार्य के लिए आभार भी व्यक्त किया।

Leave a Comment