Betul Local News/चिचोली :- चिचोली नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष निरंतर कई वर्षों तक सरपंच रहे, और सहस्त्रबाहु एवं रामलीला मे विभीषण की भूमिका निभाने वाले भारतीय जनता पार्टी में पूर्व जिला उपाध्यक्ष सहित भारतीय जनता पार्टी में विभिन्न पदों आसीन रहे क्षेत्र के पितामह कहे जाने वाले चिचोली निवासी 72 वर्षीय संतोष मालवीय का नागपुर में इलाज के दौरान निंधन हो गया स्व.मालवीय जी धार्मिक सामाजिक संगठन में सक्रिय निरंतर सक्रिय रहे वे क्षेत्र के मजबूत नेता के रूप में पहचाने जाते हैं वर्तमान में उनकी बहू वर्षा मालवीय नगर अध्यक्ष है इससे पूर्व पत्नी सुलोचना मालवीय नगर अध्यक्ष रही है और वे नगर परिषद अध्यक्ष सहित निरंतर कई वर्षों तक सरपंच रहे हैं उनके निथन से क्षेत्र में शोक व्यक्त है। संतोष मालवीय के निधन की खबर मिलते ही जय स्तंभ चौक सहित आसपास प्रतिष्ठान के बंद हो गए उनका अंतिम संस्कार सोमवार को सुबह संदक घाट स्थित मोक्ष धाम मे 9:00 बजे किया जाएगा । स्वर्गीय संतोष मालवीय की ही देन है की नगर परिषद क्षेत्र में गरीबों को सबसे अधिक आशियाना मिल सका और सबसे अधिक बीपीएल सूची में नाम जोड़ने जैसे कार्य शामिल है उनके निधन पर बैतूल रोड स्थित निवास पर श्रद्धांजलि देने वालो का ताता हुआ लगा है।
Betul Ki Khabar: पुलिस थाना झल्लार में शांति समिति की बैठक संपन्न