एक पौधा पूर्वजों के नाम आयोजन में गायत्री परिवार ने किया पौधा रोपण
Betul Local News/मुलताई। अखिल विश्व गायत्री परिवार के सक्रिय कार्यकर्ता एवं समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभाने वाले स्व. रामदास साहू हरफ़ोड़े ने अपने जीवनकाल में पूज्य गुरुदेव वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पं. श्रीराम शर्मा आचार्य से दीक्षा प्राप्त कर गायत्री परिवार के कार्यों को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनकी स्मृति में श्रद्धांजलि कार्यक्रम के अवसर पर गायत्री परिवार की ओर से “एक पौधा पूर्वजों के नाम” अभियान के तहत उनके पुत्र योगेश साहू को आम का पौधा भेंट किया गया। इस दौरान जिला समन्वयक डॉ. कैलाश वर्मा ने उपस्थित परिजनों व श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि प्रत्येक व्यक्ति अपने पूर्वजों की स्मृति में प्रतिवर्ष कम से कम एक पौधा अवश्य लगाए और उसका संरक्षण कर उसे बड़ा करें।
Betul News: सेवानिवृत होकर गांव पहुंचे फौजी का हुआ भव्य स्वागत
कार्यक्रम में गायत्री परिवार के जिला समन्वयक डॉ. कैलाश वर्मा, सह समन्वयक रविशंकर पारखे, टी.के. चौधरी, मुख्य ट्रस्टी यादोराव निंबालकर, श्यामराव बारस्कर, गुलाबराव देशमुख, अमृतलाल बारंगे, डॉ. दीपचंद बनखेड़े, माणिकराव देशमुख, नारायण देशमुख, निर्मला चौधरी, मीरा देशमुख, रेखा पवार, पुष्पा सोनी, रामदास देशमुख, देवेंद्र साहू, घनश्याम साहू, रामसिंह अदभुते, गुलाबराव चिल्हाटे, नामदेव चिल्हाटे, रामकिशोर शिवहरे, दीनाराम सोनी सहित बड़ी संख्या में गायत्री परिवार के भाई-बहन उपस्थित रहे। सभी ने स्व. रामदास साहू को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके आदर्शों और संस्कारों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।