Betul Local News/भैंसदेही (मनीष राठौर):- भैंसदेही विकासखंड की ग्राम सावलमेंढ़ा स्थित शिव शक्ति संकट मोचन हनुमान मंदिर में मंगलवार को शांतिकुंज, हरिद्वार से निकला ज्योति कलश पहुँचा। यह कलश गुरुदेव श्रीराम शर्मा आचार्य और माताजी भगवती देवी शर्मा द्वारा आरंभ किए गए सेवा कार्यों और अखण्ड ज्योति आंदोलन के अंतर्गत विभिन्न ग्रामों और नगरों तक पहुँचाया जा रहा है।
गौरतलब है कि जन्म शताब्दी वर्ष 1926 के आयोजन में इसी ज्योति कलश में गुरुदादा स्वामी सर्वेष्वरानंद जी ने दर्शन दिए थे। यह पावन ज्योति आज भी साधना, सेवा और संस्कारों की निरंतरता का प्रतीक बनी हुई है।
Read Also:- 10Km के दायरे मे फल फुल रहा अवैध रेत का कारोबार
आगमन के अवसर पर पप्पु सेठ द्वारा भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्राम के वरिष्ठ नागरिक लक्ष्मीनारायण शिवहरे, गुलाबो अडलक, दिवाकर सोनी, गोलमन राठौर, नंद किशोर शिवहरे, सुनील राय, रामदास धुर्वे, रोशन खासदेव, मंगल राठौर सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे। ग्राम की महिलाओं ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।
ज्योति कलश को लेकर आए रथ का संचालन प्रसिद्ध कथा व्यास पंडित विनायक धोटे (प्रज्ञापीठ बैतूल), धमेश्वर झाड़े, रमेश मरकाम (रथ चालक) और शिवदीन गाटिया ने किया। यह दल शांतिकुंज, हरिद्वार की ओर से विशेष रूप से ग्राम सावलमेंढ़ा पहुँचा।
श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में आरती कर ज्योति कलश का स्वागत किया और प्रसादी ग्रहण की। इस अवसर पर पूरे ग्राम में भक्ति, श्रद्धा और धार्मिक उत्साह का वातावरण बना रहा।

