Betul Local News / भैंसदेही (मनीष राठौर) :– राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पावन जन्म दिवस पर नगर परिषद भैंसदेही द्वारा प्राचीन शिव मंदिर पर स्वच्छता दिवस का आयोजन नगर के प्रथम नागरिक नगर परिषद अध्यक्ष मनीष सोलंकी पूर्व पार्षद अजय सिंह कौशिक पूर्व कोऑपरेटिव संचालक कृष्णराव महाले पार्षद कृष्णा पीपरदे आशुतोष राठौर मुख्य नगर पालिका अधिकारी ए आर सांवरे सी एम राइज प्राचार्य एवं नगर के ब्रांड एंबेसडर संदीप राठौर पूर्व मनोनीत नगर परिषद उपाध्यक्ष राजेंद्र महाले भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष संतोष पाल। भाजपा युवा नेता अमित उघडे विक्की जैन की गरिमामय उपस्थिति में आयोजित किया गया सर्वप्रथम समस्त अतिथियों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के छायाचित्र पर पूजन अर्चन दीप प्रज्वलन माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई l
Read Also : प्रभारी प्राचार्य सुखदेव धोटे ने किया BRC का कार्यभार ग्रहण
इस अवसर पर नगर परिषद में कार्यरत समस्त जनसेवकों का भी सम्मान किया गया तत्पश्चात प्राचीन शिव मंदिर पर समस्त जनपद प्रतिनिधियों द्वारा श्रमदान कार्य भी किया गया और स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश दिया नगर परिषद कार्यालय के सभा कक्ष में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के लाइव प्रसारण कार्यक्रम का भी सीधा प्रसारण हम जनमानस को दिखाया गया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वामन पाटनकर, सी बी लोखंडे, सुमित गायकवाड, सोनू आर्य, योगेश सोनी, सुजीत इरपाचे, किशोर धोटे, अतीक शेख आदि उपस्थित थे।