28 सितम्बर से दिव्य ज्योति कलश यात्रा होगी प्रारंभ

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Local News/मुलताई। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में भगवती देवी शर्मा जन्म शताब्दी वर्ष एवं अखंड दीपक प्रज्वलन शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में दिव्य ज्योति कलश यात्रा का शुभारंभ 28 सितम्बर को सुबह 8:30 बजे गायत्री शक्तिपीठ से किया जाएगा। यात्रा का उद्देश्य पूज्य गुरुदेव पं. श्रीराम शर्मा आचार्य के विचारों को जन-जन तक पहुँचाना, समाज में सद्बुद्धि की स्थापना करना और “मनुष्य में देवत्व के उदय तथा धरती पर स्वर्गीय वातावरण” का संकल्प साकार करना है। इस यात्रा में प्रज्ञा मंडल, युवा मंडल, महिला मंडल सक्रिय रूप से भागीदारी करेंगे। कार्यक्रम गायत्री मंदिर मुलताई से शुभारंभ सोनोरा, करजगांव, पिसाटा,मोहरखेड़ा, शाम को खेड़ी कोर्ट पहुँचकर विशाल दीपयज्ञ। 29 सितम्बर: गौला, पौनी, साईखेड़ा, दोपहर 12 बजे जोलखेड़ा में प्रवचन, परमंडल, मुलताई, चांदोरा, बरई, शाम को महतपुर में विराट दीपयज्ञ। 30 सितम्बर: माथानी, रिधोरा दोपहर में दुनावा में प्रवचन, चिखली कला, लेन्दा गोंदी, बरखेड़, शाम को घाट बिरोली में महायज्ञ के साथ तहसील स्तरीय यात्रा का समापन। इसके बाद कलश यात्रा पांढुर्णा जिले में प्रवेश करेगी। गायत्री परिवार ने समस्त नगरवासियों व ग्रामवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर दिव्य कलश यात्रा का स्वागत करें।

ताप्ती सरोवर में मोटर बोट संचालन नहीं करने की माँग, SDM को सौंपा ज्ञापन

Leave a Comment