बिसनुर एवं मासोद में ज्योति कलश यात्रा का हुआ भव्य स्वागत

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                                        गाजे बाजे के साथ यात्रा ने किया भ्रमण, जगह जगह स्वागत

Betul Local News/मुलताई । ग्राम बिसनूर मे शांतिकुंज हरिद्वार से आए ज्योति कलश यात्रा का पूरे गांव ने हर्षोल्लास के साथ भव्य स्वागत किया। सुबह दिव्य ज्योति कलश यात्रा ग्राम बिसनूर में आगमन होने के साथ वातावरण पूर्ण भक्ति मय हो गया। ज्योति कलश यात्रा स्वागत पश्चात भ्रमण हेतु निकली जिसमें सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित हुए। महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में ज्योति कलश यात्रा की अगुवाई की। यात्रा के दौरान ढोल नगाड़ों की गूंज, भक्ति कीर्तन की मधुर स्वर लहरिया और जगह-जगह पुष्प वर्षा ने वातावरण को आध्यात्मिक रंग में रंग दिया। कलश यात्रा बाजार चौक गायत्री शक्तिपीठ मंदिर में पहुंची, जहां गायत्री माता का पूजन किया गया। अखिल गायत्री परिवार प्रभात पट्टन तहसील समन्वयक राजेंद्र गायकवाड ने कहा कि ज्योति कलश यात्रा माता भगवती देवी शर्मा के जन्म शताब्दी वर्ष निमित्त शांतिकुंज हरिद्वार के निर्देशानुसार प्रत्येक गांव गांव जाकर विश्व शांति, सामाजिक एकता और अखंडता , नशा मुक्ति तथा सामाजिक कुरीतियों को दूर करने का संदेश लेकर कलश यात्रा संपूर्ण भारत में भ्रमण कर रही है।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर भाजपा ने आत्मनिर्भर भारत एवं GST रिफॉर्म कार्यशाला आयोजित की

कलश में 2400 तीर्थों का जल भरकर यह यात्रा नवरात्र के पावन अवसर पर दिव्य संदेश दे रही है । कार्यक्रम के समापन गायत्री मंदिर में महा आरती एवं प्रसाद वितरण के साथ हुआ। तत्पश्चात् ज्योति कलश यात्रा गेहूं बारसा होते हुए मासोद के लिए प्रस्थान हुई। मासोद पहुचने पर श्रद्धालुओं ने हर्ष उल्लास के साथ ज्योति कलश यात्रा का स्वागत किया एवं यात्री गणो का पुष्प हार से अभिनंदन किया। इस अवसर पर मुकुंदराव ठाकरे, कुंडली माकोड़े, गोलू महाले, हरीभाऊ वडुकले, कमलेश कोसे, दीपक डंढारे, मंचित लोखंडे, गणपति साहू आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक परंपराओं से ओत प्रोत इस आयोजन ने ग्राम वासियों को एक सूत्र में बांध दिया।

Leave a Comment