सूर्पनखा ने श्रीराम लक्ष्मण के समक्ष विवाह का रखा प्रस्ताव

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                                लक्ष्मण द्वारा नाक काटे जाने पर क्रोध में पहुंची भाईयों के पास

Betul Local News/मुलताई। नगर की रामलीला में मंगलवार रात्री सूर्पनखा की नाक कटाई की लीला का शानदार मंचन किया गया जिसमें सुंदरी सूर्पनखा एवं भयावह सूर्पनखा के दोनों रूपों में कलाकारों ने उम्दा अभिनय से दर्शकों को रोमांचित कर दिया। वन में श्रीराम एवं लक्ष्मण को देखकर सूर्पनखा पहले सुंदरी के रूप में पहुंचकर श्रीराम एवं लक्ष्मण के समक्ष विवाह का प्रस्ताव रखा। पहले सूर्पनखा ने श्रीराम के समक्ष प्रस्ताव रखा जिस पर श्रीराम ने ठुकरा दिया इस पर वह छोटे भाई लक्ष्मण के पास गई जिस पर लक्ष्मण द्वारा मना किए जाने पर सूर्पनखा भड़क गई एवं अपने असली भयावह रूप में आ गई जिस पर लक्ष्मण ने उसकी नाक काट दी अपमान से भरी सूर्पनखा अपने भाई खर दूषण तथा त्रिशिरा के पास पहुंची तथा रो रो कर उपने साथ हुई अपमान की घटना का बखान किया जिस पर तीनों भाई आवेश में आ गए तथा बहन के अपमान का बदला लेने के लिए योजना बनाने लगे। रामलीला में बालकिशन लखेरा के द्वारा सूर्पनखा का शानदार अभिनय किया गया जिससे देर रात तक दर्शक रामलीला का मंचन देखते रहे। इस दौरान नृत्य एवं गीतों ने ऐसा समां बांधा कि दर्शक भाव विभोर हो गए।

Leave a Comment