Betul Local News: नगर के विभिन्न मार्गो से निकली भव्य शोभायात्रा

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
  • नगर वासियों को चरण पादुका के हुए दर्शन
  • पुष्प वर्षा कर नगर वासीयों ने शोभायात्रा का किया भव्य स्वागत

Betul Local News:- आठनेर आठनेर नगर मेंआज 7 नवंबर से 9 नवंबर तक तीन दिवसीय श्री कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन का शुभारंभ भव्य शोभायात्रा के आयोजन के साथ 7 नवंबर दिन शुक्रवार को प्रातः 10:00 बजे से श्री दवडे जी के निज निवास उत्कृष्ट स्कूल के सामने से प्रारंभ होकर इस शोभायात्रा का मार्ग तहसील रोड जनपद चौक बिरसा मुंडा चौक होते हुए मुख्य बस स्टैंड मेन रोड बाजार चौक नगर सेठानी माता मंदिर टॉकीज चौक मठ मंदिर राजदीप चौक होते हुए बाजार चौक मेन रोड स्वास्थ्य विभाग फॉरेस्ट चौक विकास नगर होते हुए कार्यक्रम स्थल अंबा, लान पहुंचे इस शोभायात्रा का नगरवासियों द्वारा नगर में पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया और चरण पादुका के दर्शन कर अपने जीवन को धन्य किया इस संबंध में जानकारी देते हुए चंद्र किशोर, वागद्वे ने बताया कि सभी नगरवासी क्षेत्रवासी जिले वासी 7 नवंबर दिन शुक्रवार को प्रातः 10:00 बजे दवडे जी के निज निवास उत्कृष्ट स्कूल के सामने एकत्रित हुए और इस शोभायात्रा में नगर भ्रमण के लिए सभी लोग निकलें सभी नगरवासी इस शोभायात्रा में साथ रहे l

Betul Ki Taja Khabar: वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ पर भव्य आयोजन

एवं कार्यक्रम स्थल पर आज प्रथम दिवस की कथा एवं प्रसादी का आयोजन किया गया इस संबंध में नानानखाते, संदीप लहार पूरे वीरेंद्र नलगे मनचित ठाकरे नीरज मालवी अश्विन आवठे संजय बाला पूरे बंटी वागद्वे महेंद्र वागद्वे राजकुमार खंडवे दीपक मिसर नारायण लोखंडे आदि जनों ने बताया कि कल दूसरे दिन की कथा में आप सादर आमंत्रित है और कथा के दौरान प्रसादी का कार्यक्रम रखा गया है जिसमें सभी लोग प्रसादी लेकर अपने जीवन को धन्य बनाये

Leave a Comment