Betul Local News/मुलताई। पवित्र नगरी में मंगलवार सुबह भाजपा प्रदेश मंत्री एवं पंवार समाज की राष्ट्रीय सचिव बबीता परमार के नगर आगमन पर महिला नेत्रियों, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। सुबह 10 बजे जैसे ही मंत्री परमार का काफिला जय स्तंभ चौक पहुंचा, भाजपा और पवार समाज के कार्यकर्ताओं ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। स्वागत करने वालों में नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर, जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष गणेश साहू, रेखा शिवहरे, सुधा परमार, गौरी सूर्यवंशी,जया जैन, शैफाली पालीवाल, माधुरी साबले ,सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और नागरिक शामिल थे। भाजपा मंत्री मां ताप्ती मंदिर पहुंचीं, जहां उन्होंने मां ताप्ती की पूजा-अर्चना एवं आरती कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने मां ताप्ती का जयकारा लगाते हुए नंगे पैर सरोवर की परिक्रमा भी की।
BETUL रोड मंगलवार बाजार से हटाया गुमठियों एवं ठिलियाओं का अतिक्रमण

