25 गुरुदीक्षा, 15 विद्यारंभ एवं 7 पुंसवन संस्कार निःशुल्क सम्पन्न
Betul Local News/मुलताई। ग्राम कामथ में पाँच दिनों से चल रहे पंचकुंडीय गायत्री महायज्ञ का समापन शुक्रवार भक्तिमय वातावरण में हुआ। पूर्व संध्या पर आयोजित विराट दीप महायज्ञ में बड़ी संख्या में गायत्री परिवार के भाई–बहनों ने भाग लिया। श्रद्धालुओं ने अपने घरों से आरती के थाल एवं पाँच-पाँच दीप सजाकर लाए, जबकि आयोजक बुवाड़े परिवार द्वारा 151 दीप प्रज्वलित कर दीप महायज्ञ सम्पन्न किया गया। इस अवसर पर परिजनों ने राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा के लिए अपनी भावनात्मक आहुतियाँ अर्पित कीं। जिला नशा मुक्ति अभियान प्रभारी टी.के. चौधरी ने उपस्थित जनों को नशामुक्ति का संकल्प दिलाया एवं नशे के दुष्परिणामों का साहित्य वितरित किया। नारायण देशमुख ने बताया कि महायज्ञ की पूर्णाहुति में भारी संख्या में परिजनों ने भाग लिया। 25 भाई–बहनों ने गुरुदीक्षा, 15 बच्चों का विद्यारंभ संस्कार, तथा 7 बहनों का पुंसवन संस्कार पूर्णत: निःशुल्क सम्पन्न हुए। इस अवसर पर आयोजक पूर्णा बाई बुवाडे एवं राजकुमार बुवाड़े परिवार द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करने वाले सभी कार्यकर्ताओं को श्रीफल एवं गायत्री मंत्र का दुपट्टा भेंट कर सम्मानित किया गया। वहीं अन्य ग्रामों से आए गायत्री परिवार के कार्यकर्ता एवं परिजनों — जिला समन्वयक डॉ. कैलाश वर्मा, सह–समन्वयक रवि शंकर पारखे, युवा प्रकोष्ठ अजय पवार, अनूप वर्मा, जिला संयोजक गुलाबराव चिल्हाटे, समिति सदस्य सम्पत राव धोटे, मुख्य ट्रस्टी यादोराव निंबालकर, तहसील समन्वयक नारायण देशमुख — द्वारा भी बुवाडे परिवार का आम का पौधा, श्रीफल और दुपट्टा भेंटकर सम्मान किया गया।
Read Also: ताप्ती महोत्सव का भव्य रूप में आयोजन को लेकर संस्कृति मंत्री से चर्चा कर विधायक देशमुख ने सौपा पत्र

