राय आमला में भूमिपूजन संपन्न
Betul Local News/मुलताई। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष में हिंदू समाज स्तर में सुधार एवं समाज को जागृत करने के निमित्त पंच परिवर्तन से समाज परिवर्तन को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा व्यापक ग्रह संपर्क अभियान किया जा रहा है। समाज मे संघ की परिकल्पना को दर्शाने एवं समाज से हर नगर ग्राम बस्ती में हिंदू सम्मेलनों का आयोजन करने निमित्त प्रभात पट्टन ब्लाक के ग्राम रायआमला के दादाजी दरबार में मासोद खंड की बैठक संपन्न हुई। बैठक में मासोद खंड के 11 मंडल पालक स्वयंसेवक सामाजिक बंधु भाजपा कार्यकर्ता विहिप कार्यकर्ता एवं अन्य संगठनों से नागरिक शामिल रहे। बैठक को खंड पालक आशीष शर्मा ने संबोधित करते हुए बताया कि हिंदू सम्मेलन समाज का समाज के बीच व वृहद स्तर पर हर नगर खंड केंद्र मंडल व ग्रामों में करना है जिसमें हर समाज के हर व्यक्तियों को शामिल होना है इसके अंतर्गत सामाजिक सांस्कृतिक कार्यक्रम, शोभायात्रा, संगोष्ठी, धार्मिक आयोजन, सामाजिक वार्तालाप,सामाजिक समरसता ,सहित अन्य कार्यक्रम हिंदू सम्मेलन में करना होगा बैठक में 11 मंडल के मंडल प्रभारी मौजूद रहे जिसमें सभी मंडलों में होने वाले हिंदू सम्मेलनों की तारीख एवं होने वाले कार्यक्रम तय किए गए।
शुरुआत खंड के ग्राम रायआमला मंडल से शुरुआत हुई जहां पर रायआमला में सात जनवरी को हिंदू सम्मेलन होना है। जिसके लिए दादाजी दरबार प्रांगण में भूमि पूजन किया गया एवं समिति गठित कर होने वाले कार्यक्रमों के रूपरेखा तैयार की गई ।
यह हिंदू सम्मेलन 20 दिसंबर से 20 जनवरी तक हर नगर ग्राम पर संपन्न होना है ।
Read Also: डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से विद्यार्थियों ने जाना 1971 युद्ध का गौरवशाली इतिहास
बैठक में विशेष रूप से खंड संयोजक आशीष शर्मा सहसंयोजक हरिभाऊ मकोड़े सहसंयोजक सुमन डांगे, खंड सहसंयोजक अरविंद पद्माकर, दीपक बारस्कर सतीश धाकड़ रायआमला मंडल पालक देवराज लोखंडे खंड करवाह कृष्ण डंडारे, गोपाल विश्वकर्मा राजेश पाठक, विजय घोड़की, मलखान सिंह ठाकुर, लोकनाथ वाडबुदे,किशोर जायसवाल सहित स्वयंसेवक मौजूद रहे।

