आयोजित 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ में मुलताई की मातृ शक्ति ने किया समयदान

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Local News/मुलताई:- अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में आमला में 19 से 22 दिसंबर तक आयोजित 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ में प्रथम दिवस से लेकर समापन दिवस तक मुलताई गायत्री परिवार की मातृ शक्ति की टोली ने यज्ञ स्थल पर पहुंचकर समयदान किया। यज्ञ स्थल पर पहुंची बहनों को आयोजन समिति द्वारा यज्ञ में विभिन्न व्यवस्थाओं एवं सहयोग की जिम्मेदारी सौंपी गई, जिसे उन्होंने पूरे समर्पण भाव से निभाया। मातृ शक्ति द्वारा अनुशासन, सेवा और साधना के साथ दिए जा रहे सहयोग से महायज्ञ की व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित हो रही हैं। उल्लेखनीय है कि मुलताई के गायत्री परिजन न केवल पूरे भारत में, बल्कि पड़ोसी देश नेपाल में भी समयदान कर चुके हैं। वे सनातन परंपरा एवं गायत्री विचारधारा के प्रचार-प्रसार के लिए निरंतर सक्रिय रहते हुए समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। समय दान करने वालों में मीरा देशमुख, निर्मला पवार, रेखा साहू, रेखा परिहार सहित अन्य बहनों की सहभागिता सराहनीय रही।

Read Also: बजरंग दल व हिंदू संगठनों ने पवित्र नगरी में अवैध मांस-मदिरा बिक्री के खिलाफ सौंपा ज्ञापन

Leave a Comment