श्री राम कथा का महाआयोजन 26 फरवरी से 04 मार्च
Betul Local News/विपुल राठौर:- टप्पा तहसील एवं धार्मिक धरा कह जाने वाले ग्राम झल्लार में फिर श्री राम कथा का महाआयोजन किया जा रहा है। बता दे कि श्री राम मंदिर सेवा समिति का चौथवे वर्ष में प्रवेश किया जा रहा है। इसके पूर्व समिति लगातार 3 वर्ष कथा का रसपान करवा चुकी है। पूर्व में शिवमहापुराण, श्री राम कथा जैसे अनुष्ठान किए गए। वही इस वर्ष भी श्री राम कथा का महाआयोजन किया जा रहा है। जिसमें बैतूल से पधार रहे पूज्य,पंडित. श्री प्रमोद शुक्ला जी (बोरीवाले) के मुखारविंद से सम्पन्न होगी। कथा दिनांक 26 फरवरी से प्रारंभ होकर 04 मार्च को समापन किया जाएगा। यह आयोजन श्री राम मंदिर प्रांगण में श्री राम मंदिर सेवा समिति तथा समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से की जाएगी।
Read Also: विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर CMCLDP क्लास में कराया ध्यान कार्यक्रम

