नगर सहित पूरे क्षेत्र से शामिल हुए गायत्री साधक
Betul Local News/.मुलताई :- पवित्र नगरी में गुरुवार बैतूल रोड मंगलवार बाजार स्थल पर गायत्री महायज्ञ एवं प्रज्ञा पुराण का शुभारंभ हुआ 25 दिसंबर से 29 दिसंबर 2025 तक होने वाले 5 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं प्रज्ञा पुराण के शुभारंभ पर सुबह भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में नगर सहित पूरे क्षेत्र से गायत्री साधक शामिल हुए। मंगलवार बाजार से प्रारंभ कलश यात्रा मुख्य मार्ग होते हुए ताप्ती तट पहुंची जहां से यज्ञ स्थल की ओर रवाना हुई। इस दौरान गायत्री साधक जागरूकता के नारे लगाते हुए चल रहे थे।
गायत्री परिवार के सम्पत राव धोटे, नारायण देशमुख, सुरेश माकोड़े,सुभाष मस्की, योगेश सराटकार,गणपति गायकवाड़ हेमराज डडोरे,रामसिंह अदभुते ,युवराज मगरदे ,यादोराव खाड़े,सुरेश ठाकरे यादोराव निंबालकर,रामराव उकंडे आदि ने बताया कि महायज्ञ के लिए लंबे समय से तैयारियां चल रही थी जिसमें नगर सहित पूरे क्षेत्र के साधक तन्मयता से जुटे हुए थे। गायत्री परिवार की सक्रिय कार्यकर्ता ,उर्मिला देशमुख,गंगा नरवरे,अनुसया उकंडे, कमला धोटे,निर्मला गायकवाड़ आदि ने बताया कि यज्ञ हेतु महिला साधकों के द्वारा प्रतिदिन समय दान एवं श्रम दान किया जा रहा था। गायत्री साधकों द्वारा अधिक से अधिक संख्या में यज्ञ में शामिल होने की अपील नगर सहित पूरे क्षेत्र वासियों से की गई है।
Betul Daily News: पवित्र नगरी में विभिन्न विधाओं के 100 कवि देंगे प्रस्तुति

