Betul Local News: पूर्व सरपंच पर फर्जी बिल लगाकर राशि आहरण का आरोप, सौंपा ज्ञापन

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Local News: पूर्व सरपंच द्वारा निर्माण कार्यों में की गई वित्तीय अनियमितता एवं भ्रष्टाचार की शिकायत ग्रामीणों ने जनपद पंचायत सीईओ से की है। शिकायत में ग्रामीण पुष्पराज, राजेश यादव, कमरलाल, हीरालाल, निलेश साहू, बलमदास, अनिता ने बताया कि ग्राम पंचायत मालेगांव में पूर्व सरपंच सुकू यादव द्वारा स्वयं फर्जी वेंडर, गिट्टी, सीमेंट, मुरम मिक्सर मशीन वाइब्रेटर, सेंट्रिंग पानी टैंकर का फर्जी बिल-बाऊचर लगाकर खाते से लगभग 9,26,275 राशि का अपने निजी खाते में आहरण कर लिया। भृत्य किशोर यादव एवं मेट सदारम यादव के नाम से यादव बिल्डिंग मटेरियल का बिना जीएसटी के फर्जी बिल लगाकर रेत, गिट्टी सीमेंट ईट इत्यादि लगभग 6 लाख का फर्जी तरीके से भुगतान किया गया। ग्राम बासन्या में सीसी रोड निर्माण नकुल के घर के पास 50 मीटर जो कागजो में बना दी गई। जिसकी स्वंय के खाते में फर्जी बिल के माध्यम से आहरण की गई। सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य अधुरा पड़ा है, जिसका पूर्ण होने का कोई प्रमाण ग्राम पंचायत के पास नही है। ग्रामीणों ने उक्त शिकायतों की जांच कर कार्रवाही किये जाने की मांग की।

Betul Ki Khabar: बैतूल में भाजपा सदस्यता अभियान कार्यशाला आयोजित हुई

Leave a Comment