हिवड़खेड़ में हिंदू सम्मेलन संपन्न
Betul Local News/मुलताई। हिवड़खेड़ में आयोजित हिंदू सम्मेलन में वक्ताओं ने जात पात छोड़कर समस्त हिंदुओं से एकजुट होकर आगे बढ़ने की अपील की है। वक्ता ज्ञानराव बर्डे ने कहा कि सकल हिंदू समाज को एक नई दिशा दशा में सोचकर जात-पात से दूर रहकर हमें एक साथ आगे बढ़ाकर देश के विकास के साथ-साथ हिंदू सभ्यता एवं संस्कृति को बनाए रखना है। उन्होंने कहा कि हमें अपने जीवन में पांच परिवर्तन से बदलाव लाना है जिसके तहत अपने अपने ग्रामों को प्लास्टिक मुक्त स्वच्छ बनाना होगा, हमारा परिवार एक वृक्ष की भांति होना चाहिए ताकि एक साथ रहकर सुख दुख में साथ निभा सके। पर्यावरण के स्वच्छता के लिए प्रकृति का संरक्षण करना होगा एवं देश के प्रति अपने दायित्व को निभा कर करते हुए का निर्माण करना होगा।
BETUL NEWS: जिस स्कूल में पढ़े न्यायाधीश वहां बच्चों की सुविधा के लिए LED TV की भेंट
सम्मेलन में हिवरखेड़ सहित बलेगांव परसोड़ी
इकलहरा,हेटी,धाबला बोर गांव,डोहलन,एवं अन्य ग्राम के सकल हिंदू समाज के बच्चे बुजुर्ग व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे । कार्यक्रम में कलश यात्रा व शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें भारत माता राम सीता हनुमान ,झासी की रानी की झांकी आकर्षण रही कार्यक्रम की शुरुआत सांस्कृतिक कार्यक्रम से की गई।

